{"_id":"60598b254906530ab209bb5c","slug":"top-5-best-selling-350cc-bikes-in-india-best-350cc-bike-in-india-2021-february-best-royal-enfield-350cc-bikes-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक: 350 cc सेगमेंट में फरवरी में इन मोटरसाइकिलों का रहा दबदबा","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक: 350 cc सेगमेंट में फरवरी में इन मोटरसाइकिलों का रहा दबदबा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 23 Mar 2021 12:01 PM IST
विज्ञापन
Royal Enfield Classic 350
- फोटो : Royal Enfield (For Reference Only)
भारत में दोपहिया वाहन में 350 cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलों में काफी तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में चेन्नई स्थित रेट्रो क्लासिलक बाइक निर्माता Royal Enfield की बादशाहत को चुनौती देने में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां जोर लगा रही हैं। हाल में Benelli जैसी ब्रांड ने भी भारत में तेजी से बढ़ रहे इस सेगमेंट में हाथ आजमाने के लिए अपना नया मॉडल लॉन्च किया है। वहीं Honda ने भी 350 cc सेगमेंट एक नहीं बल्कि दो नए बाइक लॉन्च किए हैं। लेकिन Royal Enfield इस सेगमेंट में लीडर बनी हुई है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि फरवरी 2021 में 350 cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकनेवाली टॉप 5 बाइक के बारे में।
Trending Videos
Royal Enfield Classic 350
- फोटो : For Representation Only
Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) लंबे समय से इस सेगमेंट पर राज कर रही है। 350 cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 अन्य दावेदारों से बिक्री के मामले में बहुत आगे है। इस बाइक ने लंबे समय से इस कामयाबी को बरकरार रखा है। पिछले महीने कंपनी बाइक की कुल 36,025 यूनिट बेचने में सफल रही। हालांकि फरवरी के प्रदर्शन की तुलना में, बाइक की वर्ष-दर-वर्ष बिक्री में 13.75 फीसदी की गिरावट देखी गई क्योंकि कंपनी पिछले साल फरवरी के महीने में क्लासिक 350 की 41,766 यूनिट्स को बेचने में कामयाबी रही थी। बता दें कि क्लासिक 350 इस साल फरवरी में भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली टॉप 10 बाइक में छठवें नंबर पर भी रही है।
Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) लंबे समय से इस सेगमेंट पर राज कर रही है। 350 cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 अन्य दावेदारों से बिक्री के मामले में बहुत आगे है। इस बाइक ने लंबे समय से इस कामयाबी को बरकरार रखा है। पिछले महीने कंपनी बाइक की कुल 36,025 यूनिट बेचने में सफल रही। हालांकि फरवरी के प्रदर्शन की तुलना में, बाइक की वर्ष-दर-वर्ष बिक्री में 13.75 फीसदी की गिरावट देखी गई क्योंकि कंपनी पिछले साल फरवरी के महीने में क्लासिक 350 की 41,766 यूनिट्स को बेचने में कामयाबी रही थी। बता दें कि क्लासिक 350 इस साल फरवरी में भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली टॉप 10 बाइक में छठवें नंबर पर भी रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Royal Enfield Bullet 350
- फोटो : Royal Enfield
Royal Enfield Bullet
Royal Enfield Bullet (रॉयल एनफील्ड बुलेट) 350 सीसी सेगमेंट में बिक्री के लिहाज से दूसरे नंबर पर रही। कंपनी ने पिछले महीने बुलेट की कुल 11,044 यूनिट्स को बेचने में कामयाबी हासिल की है, जो कि फरवरी 2020 में बेची गई यूनिट्स की तुलना में 4.30 फीसदी ज्यादा है।
Royal Enfield Bullet (रॉयल एनफील्ड बुलेट) 350 सीसी सेगमेंट में बिक्री के लिहाज से दूसरे नंबर पर रही। कंपनी ने पिछले महीने बुलेट की कुल 11,044 यूनिट्स को बेचने में कामयाबी हासिल की है, जो कि फरवरी 2020 में बेची गई यूनिट्स की तुलना में 4.30 फीसदी ज्यादा है।
Royal Enfield Meteor 350
350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की सूची में Royal Enfield Meteor 350 तीसरे नंबर पर रही। Royal Enfield Meteor 350 पिछले साल नवंबर में लॉन्च की गई थी। 350 cc सेगमेंट में Meteor 350 एक नई पसंदीदा बाइक बन गई है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने इस रेट्रो क्रूजर की 8,624 यूनिट्स की बिक्री की। इस बाइक ने मशहूर क्रूजर थंडरबर्ड बाइक को रिप्लेस किया है।
350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की सूची में Royal Enfield Meteor 350 तीसरे नंबर पर रही। Royal Enfield Meteor 350 पिछले साल नवंबर में लॉन्च की गई थी। 350 cc सेगमेंट में Meteor 350 एक नई पसंदीदा बाइक बन गई है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने इस रेट्रो क्रूजर की 8,624 यूनिट्स की बिक्री की। इस बाइक ने मशहूर क्रूजर थंडरबर्ड बाइक को रिप्लेस किया है।
विज्ञापन
Royal Enfield Electra
- फोटो : For Representation Only
Royal Enfield Electra
चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने फरवरी के महीने में Royal Enfield Electra (रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा) की 6,477 यूनिट्स बेची। इलेक्ट्रा इस सूची में शामिल रहने वाली सबसे पुरानी बाइक में से एक है। इस बाइक की आज भी बहुत ज्यादा मांग बनी हुई है। खासतौर पर अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में इसे बहुत पसंद किया जाता है। पिछले साल फरवरी के महीने में कंपनी ने इस बाइक की कुल 3,695 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले इसकी बिक्री में 75.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने फरवरी के महीने में Royal Enfield Electra (रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा) की 6,477 यूनिट्स बेची। इलेक्ट्रा इस सूची में शामिल रहने वाली सबसे पुरानी बाइक में से एक है। इस बाइक की आज भी बहुत ज्यादा मांग बनी हुई है। खासतौर पर अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में इसे बहुत पसंद किया जाता है। पिछले साल फरवरी के महीने में कंपनी ने इस बाइक की कुल 3,695 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले इसकी बिक्री में 75.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।