सब्सक्राइब करें

IND vs SA: द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ईशान किशन के बाहर होने की वजह आई सामने, जानकर आप भी चौंक जाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 23 Dec 2023 06:13 PM IST
सार

ईशान किशन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सीरीज से हटने का फैसला किया था। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में इसके पीछे के कारण को स्पष्ट नहीं किया था केएस भरत को रिप्लेसमेंट बनाया था।

विज्ञापन
Reason for Ishan Kishan exclusion from IND vs SA Test series against South Africa, Know here
ईशान किशन - फोटो : अमर उजाला
loader
टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया इसकी तैयारी में जुट गई है। इस सीरीज में भारतीय टीम उन तीन खिलाड़ियों के बिना उतरेगी, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था। इनमें ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और मोहम्मद शमी शामिल हैं।
Trending Videos
Reason for Ishan Kishan exclusion from IND vs SA Test series against South Africa, Know here
ईशान किशन - फोटो : BCCI
ऋतुराज इस हफ्ते की शुरुआत में वनडे सीरीज के दौरान अंगुली में लगी चोट के कारण कथित तौर पर टीम से रिलीज कर दिया गया है, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं गए और वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उबर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Reason for Ishan Kishan exclusion from IND vs SA Test series against South Africa, Know here
हाफ सेंचुरी पूरा करते ईशान किशन - फोटो : अमर उजाला
वहीं तीसरे खिलाड़ी ईशान किशन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सीरीज से हटने का फैसला किया था। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में इसके पीछे के कारण को स्पष्ट नहीं किया था केएस भरत को रिप्लेसमेंट बनाया था। हालांकि, अब ईशान की अनुपस्थिति के पीछे के असली कारण की पहचान हो गई है।
Reason for Ishan Kishan exclusion from IND vs SA Test series against South Africa, Know here
ईशान किशन - फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातार यात्रा और पर्याप्त खेल समय की कमी से हुए 'मानसिक थकान' की वजह से ईशान ने टेस्ट सीरीज से दूरी बनाई। रिपोर्ट में कहा गया है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पिछले एक साल से लगातार यात्रा करने के बाद पिछले हफ्ते भारतीय टीम मैनेजमेंट से क्रिकेट से ब्रेक के लिए अनुरोध किया था, जिस पर मंजूरी देने से पहले चयनकर्ताओं के साथ भी चर्चा की गई थी।
विज्ञापन
Reason for Ishan Kishan exclusion from IND vs SA Test series against South Africa, Know here
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, ईशान किशन - फोटो : सोशल मीडिया
उन्होंने टीम मैनेजमेंट को सूचित किया कि वह मानसिक रूप से थके हुए हैं और कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं। हर कोई इस पर सहमत था। बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि ईशान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया जो भारत के लिए उनकी दूसरी टेस्ट सीरीज हो सकती थी। चयनकर्ताओं ने इसलिए उनके रिप्लेसमेंट के रूप में केएस भरत को नामित किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed