सब्सक्राइब करें

क्या विराट की टीम में होंगे रोहित? वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Thu, 22 Aug 2019 03:49 PM IST
विज्ञापन
Team India predicated and dream 11 for first Test match against West Indies
भारत बनाम वेस्टइंडीज - फोटो : social Media

टीम इंडिया आठ महीने के लंबे अंतराल के बाद सफेद कपड़ों में मैदान पर आज वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी। विंडीज दौरे पर विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने सफेद गेंद के प्रारूप में शानदार खेल दिखाते हुए टी-20 और वन-डे सीरीज अपने नाम किया था। अब कमाल दिखाने की बारी लाल गेंद के खेल में है। कैरेबियाई दौरे के पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के उपर दबाव इस बात को लेकर होगा कि, वह किसे अंतिम एकादश में मौका दें और किसे बाहर रखें। विराट की दुविधा नंबर पांच को लेकर है, जिसके दो दावेदार हैं, टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा, लेकिन दावेदारी मजबूत अंजिक्य रहाणे की मानी जा रही है। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इसलिए दोनों ही टीम अपनी शुरुआत दमदार अंदाज में करना चाहेंगी। आइए जानते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11



Trending Videos
Team India predicated and dream 11 for first Test match against West Indies
हनुमा विहारी

ओपनर्स

युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ओपनिंग की कमान संभाल सकते हैं। अग्रवाल ने अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था और अपने पहले ही मैच में 76 रन की शानदार पारी खेली थी। वेस्टइंडीज में भारत ’ए’ के साथ भी उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा था। मयंक के साथ हनुमा विहारी पारी की शुरुआत की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही विहारी पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले थे और टेस्ट क्रिकेट के लिए बढ़िया मानसिकता से पारी की कमान संभाली थी। मंयक और विहारी की जोड़ी ही टीम इंडिया की पारी ओपनिंग की कमान संभालेगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Team India predicated and dream 11 for first Test match against West Indies
चेतेश्वर पुजारा - फोटो : pti

मध्यक्रम

टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच के स्टार और फौलादी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नंबर तीन पर खेलेंगे। उनका स्थान पक्का है। पुजारा के साथ मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान कोहली के कंधों पर भी होगी, जो नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं नंबर पांच पर टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Team India predicated and dream 11 for first Test match against West Indies
rishabh pant

विकेटकीपर

ऋषभ पंत के कंधों पर विकेट के पीछे की जिम्मेदारी होगी, हालांकि टीम चाहेगी वह बल्ले से भी बेहतर खेल दिखाएं। वनडे सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर सकें थे, जिसकी वजह से उनकी चारो ओर जमकर आलोचना हो रही है।

विज्ञापन
Team India predicated and dream 11 for first Test match against West Indies
ishant sharma

गेंदबाजी

विराट कोहली चार तेज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उतर सकते हैं। टीम इंडिया के आक्रमण की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभालेंगे और उनका साथ देंगे मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा। स्पिनर के तौर आर अश्विन को मौका मिल सकता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed