सब्सक्राइब करें

अपने से बड़ी उम्र और तलाकशुदा महिलाओं को दिल दे बैठे ये खिलाड़ी, एक तो थी दो बच्चों की मां

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मुकेश कुमार झा Updated Sun, 14 Feb 2021 09:25 AM IST
विज्ञापन
valentine day special: these cricketers who married with divorced and aged women
- - फोटो : social media

कहते हैं कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। प्यार कभी भी किसी के साथ हो सकता है। प्यार का धुन जब सवार होता है तो लोग न वक्त, न मजहब, न उम्र, न कोई खास दिन और न कोई खास मौके की तलाश करते हैं। बस मोहम्मत कर बैठते हैं। तो आइए हम आपको इस वैलेंटाइन डे के मौके पर बताते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने दुनिया और परिवार की परवाह किए बगौर अपने से बड़ी उम्र की महिलाओं का हाथ थामा और उन्हें अपना जीवनसाथी बनाया।


 

Trending Videos
valentine day special: these cricketers who married with divorced and aged women
सचिन और अंजलि तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर और अंजली
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है। 90 के दशक की शुरुआत में क्रिकेट जगत में तेजी से अपनी पहचान बना रहे थे और टीम इंडिया की नई 'रन मशीन' भी बन चुके थे। मीडिया में उन्हें मास्टर-ब्लास्टर कहा जाने लगा था। घुंघराले बालों वाला यह युवा सितारा हर किसी के दिल में अपनी जगह बना चुका था, खासकर युवा महिला प्रशंसकों के बीच। रन बनाने की धुन पर सवार क्रिकेट के इस अनमोल सितारे के पास लड़कियों के साथ रोमांस करने की मानो फुर्सत ही नहीं थी। मगर एक लड़की ने सचिन को ऐसा दीवाना बनाया कि वे यहां क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 मई 1995 को महज 22 साल की उम्र में अपने से छह साल बड़ी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि से शादी कर ली। अचानक हुई इस शादी ने हजारों हसीन दिलों को एक ही झटके में तोड़ दिया।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
valentine day special: these cricketers who married with divorced and aged women
शिखर धवन और आयशा धवन

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन की लव स्टोरी भी कुछ इसी तरह की है। उन्हें अपने से 10 साल बड़ी और शादीशुदा आयशा मुखर्जी से प्यार कर बैठे। एक बार शिखर हरभजन संग मिलकर फेसबुक चला रहे थे। तभी उन्हें भज्जी की फेसबुक वॉल पर आयशा की तस्वीर दिखाई दी और वह उस पर फिदा हो गए। उन्होंने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। वह नहीं जानते थे कि ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर आयशा उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेंगी। दोनों फेसबुक पर बात करने लगे और देखते ही देखते उनमें गहरी दोस्ती हो गई। बातों का सिलसिला रोज चलता गया और दोनों को कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला। हालांकि, धवन जानते थे कि वो उनसे 10 साल बड़ी हैं और दो बच्चों की मां है, लेकिन धवन ने इसकी परवाह नहीं की और शादी के लिए प्रपोज कर दिया। आयशा ने भी हां कर दी और साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। 

valentine day special: these cricketers who married with divorced and aged women
अनिल कुंबले - फोटो : social media

अनिल कुंबले और चेतना
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। कुंबले एक शादीशुदा और एक बच्ची की मां चेतना को दिल दे बैठे थे। चेतना अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी। हाल यह था कि चेतना का प्रेम से भरोसा ही उठ गया था। ऐसे में अनिल के लिए चेतना को मनाना काफी मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे वह उनका दिल जीतने में कामयाब हुए। साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली। अनिल ने चेतना संग उनकी बेटी को भी अपनाया। आज दोनों के तीन बच्चे हैं।
 

विज्ञापन
valentine day special: these cricketers who married with divorced and aged women
- - फोटो : social media

वेंकटेश प्रसाद और जयंती
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद से जयंती की मुलाकात अनिल कुंबले ने 1994 में करवाई थी। उन दिनों अनिल कुंबले बंगलूरू में टाइटन ब्रांड के लिए काम कर रहे थे और जयंती इसकी पीआरओ थीं। वेंकटेश कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि जयंती ने ही उन्हें प्रपोज किया था। अगर यह काम उनके जिम्मे होता तो शायद ही वह अपने दिल की बात कभी जयंती से कह पाते। दोनों ने 22 अप्रैल 1996 को दोनों ने शादी कर ली। हालांकि आपको जानकर यह हैरानी होगी कि जयंती तलाकशुदा थीं और इस बारे में मीडिया में आने वाली रिपोर्ट्स ने प्रसाद के परिवारवालों को चिंता में डाल दिया था। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed