{"_id":"64fbfac5ed1bd4761705c4fe","slug":"venkatesh-prasad-scathing-attack-on-jay-shah-led-acc-over-india-vs-pakistan-asia-cup-super-4-match-reserve-day-2023-09-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Asia Cup: 'यह बेशर्मी है, दूसरे दिन भी बारिश खेल खराब कर दे', भारत-PAK मैच में रिजर्व-डे होने पर भड़के वेंकटेश","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asia Cup: 'यह बेशर्मी है, दूसरे दिन भी बारिश खेल खराब कर दे', भारत-PAK मैच में रिजर्व-डे होने पर भड़के वेंकटेश
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 09 Sep 2023 11:55 AM IST
सार
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने एसीसी के फैसले की आलोचना की और कहा कि चार देशों में से सिर्फ दो टीमों के लिए अलग नियम रखना अनैतिक है। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को सुपर फोर का मुकाबला खेला जाएगा।
विज्ञापन
वेंकटेश प्रसाद ने रिजर्व डे को लेकर निशाना साधा है
- फोटो : सोशल मीडिया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड में केवल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आलोचना की है। एसीसी ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए प्लेइंग कंडीशन में बदलाव का एलान किया था और साथ ही रिजर्व दिन की घोषणा की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है। यदि भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान बारिश की वजह से उस दिन खेल नहीं होता है, तो मैच 11 सितंबर को फिर वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां पर पहले दिन खत्म हुआ था।
Trending Videos
वेंकटेश प्रसाद जवागल श्रीनाथ
- फोटो : सोशल मीडिया
वेंकटेश प्रसाद ने क्या लिखा?
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने एसीसी के फैसले की आलोचना की और कहा कि चार देशों में से सिर्फ दो टीमों के लिए अलग नियम रखना अनैतिक है। वेंकटेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा- अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है। आयोजकों ने टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है और बाकी दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। न्याय के नाम पर यह केवल तभी उचित होगा जब इसे पहले दिन ही रद्द कर दिया जाए। भगवान करे कि दूसरे दिन और अधिक बारिश हो और ये दुर्भावनापूर्ण योजनाएं सफल नहीं हो पाएं।
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने एसीसी के फैसले की आलोचना की और कहा कि चार देशों में से सिर्फ दो टीमों के लिए अलग नियम रखना अनैतिक है। वेंकटेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा- अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है। आयोजकों ने टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है और बाकी दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। न्याय के नाम पर यह केवल तभी उचित होगा जब इसे पहले दिन ही रद्द कर दिया जाए। भगवान करे कि दूसरे दिन और अधिक बारिश हो और ये दुर्भावनापूर्ण योजनाएं सफल नहीं हो पाएं।
If true this is absolute shamelessness this. The organisers have made a mockery and it is unethical to have a tournament with rules being different for the other two teams.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) September 8, 2023
In the name of justice, will only be fair if it is abandoned the first day, may it rain harder on the… https://t.co/GPQGmdo1Zx
विज्ञापन
विज्ञापन
बांग्लादेश की टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
बांग्लादेश के कोच ने भी किया था विरोध
इससे पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने शुक्रवार को कहा था कि केवल भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व दिन रखना आदर्श नहीं है और उनकी टीम भी रिजर्व-डे का फायदा उठाना चाहती थी क्योंकि कोलंबो में बारिश की संभावना है। मैंने किसी अन्य टूर्नामेंट में इस तरह की चीज नहीं देखी है। टूर्नामेंट के बीच में नियमों में बदलाव। एशिया कप में हर एक भाग लेने वाले देश का प्रतिनिधित्व करने वाली एक तकनीकी समिति है। हो सकता है कि उन्होंने किसी अन्य कारण से यह निर्णय लिया हो। यह आदर्श नहीं है और हम भी रिजर्व डे चाहेंगे।
इससे पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने शुक्रवार को कहा था कि केवल भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व दिन रखना आदर्श नहीं है और उनकी टीम भी रिजर्व-डे का फायदा उठाना चाहती थी क्योंकि कोलंबो में बारिश की संभावना है। मैंने किसी अन्य टूर्नामेंट में इस तरह की चीज नहीं देखी है। टूर्नामेंट के बीच में नियमों में बदलाव। एशिया कप में हर एक भाग लेने वाले देश का प्रतिनिधित्व करने वाली एक तकनीकी समिति है। हो सकता है कि उन्होंने किसी अन्य कारण से यह निर्णय लिया हो। यह आदर्श नहीं है और हम भी रिजर्व डे चाहेंगे।
श्रीलंका की टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
श्रीलंका के कोच भी हुए थे हैरान
वहीं, श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा था- जब मैंने इस बारे में पहली बार सुना तो काफी हैरान था। लेकिन हम प्रतियोगिता के आयोजक नहीं हैं इसलिए हम इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो यह एक समस्या होगी यदि रिजर्व डे कुछ टीमों को अंक प्रदान करता है और कुछ टीमें इस वंछित रह जाती हैं, लेकिन हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए हम तैयारी करेंगे और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा था- जब मैंने इस बारे में पहली बार सुना तो काफी हैरान था। लेकिन हम प्रतियोगिता के आयोजक नहीं हैं इसलिए हम इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो यह एक समस्या होगी यदि रिजर्व डे कुछ टीमों को अंक प्रदान करता है और कुछ टीमें इस वंछित रह जाती हैं, लेकिन हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए हम तैयारी करेंगे और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
विज्ञापन
ind vs pak
- फोटो : सोशल मीडिया
बीच टूर्नामेंट बदले गए नियम
इस टूर्नामेंट में सिर्फ एशिया कप फाइनल के लिए रिजर्व-डे का प्रावधान था, लेकिन भारत और पाकिस्तान मैच के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद ने खास प्लान तैयार किया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद, सुपर फोर में भारत का अगला मैच 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ है।
इस टूर्नामेंट में सिर्फ एशिया कप फाइनल के लिए रिजर्व-डे का प्रावधान था, लेकिन भारत और पाकिस्तान मैच के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद ने खास प्लान तैयार किया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद, सुपर फोर में भारत का अगला मैच 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ है।