सब्सक्राइब करें

Asia Cup: 'यह बेशर्मी है, दूसरे दिन भी बारिश खेल खराब कर दे', भारत-PAK मैच में रिजर्व-डे होने पर भड़के वेंकटेश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 09 Sep 2023 11:55 AM IST
सार

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने एसीसी के फैसले की आलोचना की और कहा कि चार देशों में से सिर्फ दो टीमों के लिए अलग नियम रखना अनैतिक है। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को सुपर फोर का मुकाबला खेला जाएगा।

विज्ञापन
Venkatesh Prasad Scathing Attack On Jay Shah led ACC Over India vs Pakistan Asia Cup Super 4 Match Reserve Day
वेंकटेश प्रसाद ने रिजर्व डे को लेकर निशाना साधा है - फोटो : सोशल मीडिया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड में केवल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आलोचना की है। एसीसी ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए प्लेइंग कंडीशन में बदलाव का एलान किया था और साथ ही रिजर्व दिन की घोषणा की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है। यदि भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान बारिश की वजह से उस दिन खेल नहीं होता है, तो मैच 11 सितंबर को फिर वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां पर पहले दिन खत्म हुआ था।
Trending Videos
Venkatesh Prasad Scathing Attack On Jay Shah led ACC Over India vs Pakistan Asia Cup Super 4 Match Reserve Day
वेंकटेश प्रसाद जवागल श्रीनाथ - फोटो : सोशल मीडिया
वेंकटेश प्रसाद ने क्या लिखा?
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने एसीसी के फैसले की आलोचना की और कहा कि चार देशों में से सिर्फ दो टीमों के लिए अलग नियम रखना अनैतिक है। वेंकटेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा- अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है। आयोजकों ने टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है और बाकी दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। न्याय के नाम पर यह केवल तभी उचित होगा जब इसे पहले दिन ही रद्द कर दिया जाए। भगवान करे कि दूसरे दिन और अधिक बारिश हो और ये दुर्भावनापूर्ण योजनाएं सफल नहीं हो पाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Venkatesh Prasad Scathing Attack On Jay Shah led ACC Over India vs Pakistan Asia Cup Super 4 Match Reserve Day
बांग्लादेश की टीम - फोटो : सोशल मीडिया
बांग्लादेश के कोच ने भी किया था विरोध
इससे पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने शुक्रवार को कहा था कि केवल भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व दिन रखना आदर्श नहीं है और उनकी टीम भी रिजर्व-डे का फायदा उठाना चाहती थी क्योंकि कोलंबो में बारिश की संभावना है। मैंने किसी अन्य टूर्नामेंट में इस तरह की चीज नहीं देखी है। टूर्नामेंट के बीच में नियमों में बदलाव। एशिया कप में हर एक भाग लेने वाले देश का प्रतिनिधित्व करने वाली एक तकनीकी समिति है। हो सकता है कि उन्होंने किसी अन्य कारण से यह निर्णय लिया हो। यह आदर्श नहीं है और हम भी रिजर्व डे चाहेंगे।
Venkatesh Prasad Scathing Attack On Jay Shah led ACC Over India vs Pakistan Asia Cup Super 4 Match Reserve Day
श्रीलंका की टीम - फोटो : सोशल मीडिया
श्रीलंका के कोच भी हुए थे हैरान
वहीं, श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा था- जब मैंने इस बारे में पहली बार सुना तो काफी हैरान था। लेकिन हम प्रतियोगिता के आयोजक नहीं हैं इसलिए हम इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो यह एक समस्या होगी यदि रिजर्व डे कुछ टीमों को अंक प्रदान करता है और कुछ टीमें इस वंछित रह जाती हैं, लेकिन हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए हम तैयारी करेंगे और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
विज्ञापन
Venkatesh Prasad Scathing Attack On Jay Shah led ACC Over India vs Pakistan Asia Cup Super 4 Match Reserve Day
ind vs pak - फोटो : सोशल मीडिया
बीच टूर्नामेंट बदले गए नियम
इस टूर्नामेंट में सिर्फ एशिया कप फाइनल के लिए रिजर्व-डे का प्रावधान था, लेकिन भारत और पाकिस्तान मैच के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद ने खास प्लान तैयार किया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद, सुपर फोर में भारत का अगला मैच 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed