{"_id":"5de8e8ea8ebc3e54a5657625","slug":"virat-kohli-says-only-one-spot-up-for-grabs-in-pace-attack-for-t20-world-cup-rest-sealed","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"टी-20 विश्व कप से पहले विराट का बड़ा बयान, बोले- टीम में सिर्फ एक गेंदबाज की जगह बाकी सब सील","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
टी-20 विश्व कप से पहले विराट का बड़ा बयान, बोले- टीम में सिर्फ एक गेंदबाज की जगह बाकी सब सील
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Thu, 05 Dec 2019 04:54 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में सिर्फ एक स्थान खाली है। जिसे भरने के लिए हम काम कर रहे हैं। कोहली ने इस बयान से इस तरह के संकेत दिया है कि तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की जगह टीम में लगभग तय है।
Trending Videos
2 of 5
विराट कोहली
- फोटो : ट्विटर
शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कोहली ने संवाददाताओं से कहा कि बेशक मुकाबला एक स्थान के लिए है और मुझे लगता है कि तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और यह देखना रोमांचक होगा कि निष्कर्ष क्या निकलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
विराट कोहली
- फोटो : ट्विटर
तेज गेंदबाजी विभाग में कई विकल्पों की मौजूदगी पर कोहली ने कहा कि एक कप्तान के रूप में यह उनके लिए अच्छा है। कोहली ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह हमारे लिए कोई समस्या है (काफी तेज गेंदबाजों की मौजूदगी)। मुझे लगता है कि भुवी (भुवनेश्वर) और (जसप्रीत) बुमराह अनुभवी खिलाड़ी हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही है। दीपक चाहर ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है।
4 of 5
मोहम्मद शमी
- फोटो : social media
कप्तान कोहली ने कहा कि मोहम्मद शमी वापसी कर रहे हैं और काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर वह लय में आ जाए और टी-20 क्रिकेट के लिए जरूरी चीजों पर काम करें तो ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर वह बेहद उपयोगी होंगे, खासकर नई गेंद से विकेट हासिल करने की क्षमता के कारण। शमी के पास यॉर्कर फेंकने के लिए पर्याप्त गति है।
विज्ञापन
5 of 5
भुवनेश्वर कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया
टी-20 प्रारूप में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत लग रहा है। शमी ने पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में खेला था, जबकि भुवनेश्वर मांसपेशियों की समस्या से उबरकर वापसी कर रहे हैं। भुवनेश्वर ने पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में खेला था। बांग्लादेश के खिलाफ पिछली घरेलू श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करने वाले चाहर भी अपना दावा मजबूत किया है। भारतीय कप्तान ने कहा कि तीन तेज गेंदबाजों के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी इस स्थान के दावेदार हैं। इस स्थिति में होना अच्छा है क्योंकि सभी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।