सब्सक्राइब करें

WPL 2026: नीलामी में एलिसा हीली पर क्यों नहीं लगी बोली? कोचों ने बताई बड़ी वजह; चार और दिग्गज भी रहीं अनसोल्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 29 Nov 2025 09:17 AM IST
सार

इस पूरे कार्यक्रम में सबसे चौंकाने वाली खबर रही, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली का अनसोल्ड रह जाना। एलिसा हीली ने पहले दो सीजन में यूपी वॉरियर्स के लिए 17 मैच खेले, लेकिन इस बार उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

विज्ञापन
Why Alyssa Healy Went Unsold in WPL Auction? Coaches Reveal Real Reason
एलिसा हीली - फोटो : ICC
दिल्ली में गुरुवार को आयोजित हुए महिला प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। भारतीय टीम की विश्व कप विजेता खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं।


हालांकि, इस पूरे कार्यक्रम में सबसे चौंकाने वाली खबर रही, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली का अनसोल्ड रह जाना। एलिसा हीली जिन्होंने पहले दो सीजन में यूपी वॉरियर्स के लिए 17 मैच खेले, उम्मीद थी कि इस ऑक्शन में उनकी बोली लगेगी, लेकिन वह पहली बिडर होते हुए भी किसी फ्रेंचाइजी की योजना में फिट नहीं बैठीं।
Trending Videos
Why Alyssa Healy Went Unsold in WPL Auction? Coaches Reveal Real Reason
एलिसा हीली - फोटो : ANI
यूपी वॉरियर्स के कोच ने बताई रणनीति
ऑक्शन के बाद यूपी वॉरियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर ने इस फैसले पर बात करते हुए कहा, 'एलिसा हीली का अनसोल्ड रहना कई कारणों से हैरान करने वाला है। लेकिन जब प्लेइंग-11 में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों की जगह होती है, तो टीमें ज्यादातर ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता देती हैं।' नायर ने साफ किया कि टीम की रणनीति ऐसे खिलाड़ियों पर फोकस करने की थी जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Why Alyssa Healy Went Unsold in WPL Auction? Coaches Reveal Real Reason
एलिसा हीली-दीप्ति शर्मा - फोटो : PTI
आरसीबी ने भी ठुकराया हीली का नाम
आरसीबी की असिस्टेंट कोच श्रबसोल ने कहा कि हीली उनकी टीम की कॉम्बिनेशन में फिट नहीं थीं। उन्होंने कहा, 'हमारे पास पहले से ही मजबूत टॉप ऑर्डर है। साथ ही जॉर्जिया वॉल हमें ऑफ स्पिन का विकल्प देती है। इसके अलावा हमारी विकेटकीपर- बैटर ऋचा घोष पहले ही शीर्ष-पांच में सेट हैं, इसलिए हीली को चुनने का कोई मतलब नहीं था।'
Why Alyssa Healy Went Unsold in WPL Auction? Coaches Reveal Real Reason
एलिसा हीली - फोटो : ICC
फिटनेस और हालिया फॉर्म भी बना कारण
हीली की फिटनेस पिछले एक साल से चिंता का विषय रही है। वह पिछले वर्ष के टी20 विश्व कप के बाद कई मैचों में चोट और फॉर्म से जूझती दिखीं। हालांकि हाल ही में उन्होंने महिला बिग बैश लीग और वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़े, लेकिन वह टीमों को प्रभावित नहीं कर पाईं।
विज्ञापन
Why Alyssa Healy Went Unsold in WPL Auction? Coaches Reveal Real Reason
दीप्ति शर्मा - फोटो : ICC
दीप्ति शर्मा बनीं ऑक्शन की स्टार
दूसरी ओर, विश्व कप 2025 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने रिटेन किया और वह ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। वहीं, हीली जैसी बड़ी खिलाड़ी का अनसोल्ड रह जाना बताता है कि WPL अब सिर्फ नाम नहीं, बल्कि फिटनेस, फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन पर आधारित लीग बन चुकी है।

इन चार स्टार को भी नहीं मिला खरीददार
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed