टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल ओपनर शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड जाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। बीसीसीआई ने बुधवार को ये एलान कर दिया कि ऋषभ पंत ही चोटिल धवन की जहग पर इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। जबतक शिखर धवन खेलने के लिए फिट नहीं हो जाते, पंत टीम के साथ रहेंगे।
World Cup 2019: हो गया एलान, विश्व कप में चोटिल धवन की जगह लेंगे ऋषभ पंत
बीसीसीआई ने पुष्टी कर दी कि ऋषभ पंत नॉटिघंम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। हालांकि वह तब तक अंतिम 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जबतक शिखर विश्व कप से बाहर न हो जाए।
धवन के विकल्प के रूप में किस खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजा जा रहा है इस बारे में बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर आज घोषणा कर दी। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को इंग्लैंड भेज रहा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निरीक्षण में हैं। टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में बने रहेंगे और उनकी चोट की निगरानी की जाएगी।'
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। इसके बाद नंबर तीन कप्तान विराट कोहली खुद आएंगे। वहीं, नंबर चार पर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक या विजय शंकर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।