अंकिता हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में जनाक्रोश है। आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद उसे फांसी देने की पुरजोर मांग उठ रही है। जघन्य घटना के विरोध में प्रदर्शन और पुतले फूंके जा रहे हैं लेकिन आरोपी पुलकित के पिता डॉ. विनोद आर्य का कहना है कि उनका बेटा सीधा-साधा बालक है। अपने काम से काम रखता है। बिजनेस में ही उसका ध्यान रहता है।
Ankita Murder Case: 'पुलकित सीधा-साधा बालक है' खून खौला देंगी आरोपी के पिता की ये बातें, देवभूमि में जनाक्रोश
बता दें, अंकिता हत्याकांड में भाजपा ने आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई डॉ. अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित किया है। भाजपा नेता विनोद आर्य पूर्व में दर्जाधारी राज्य मंत्री भी रहे हैं। जबकि भाई अंकित आर्य वर्तमान में उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अंकित को आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी किए हैं। ऋषिकेश क्षेत्र के गंगा भोगपुर स्थित वसुंधरा रिजॉर्ट में रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पूरे उत्तराखंड में बबाल होने के बाद भाजपा ने भी आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को निष्कासित किया है।
ये भी पढ़ें...Ankita Demands Justice: बेटी की हत्या से टूट गए पिता, बोले- कातिलों को फांसी मिलने तक वापस नहीं जाऊंगा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निष्कासन की कार्रवाई की है। पूर्व में भाजपा नेता विनोद आर्य दर्जाधारी राज्य मंत्री रहे हैं। वर्तमान भाजपा सरकार में विनोद आर्य के बड़े बेटे अंकित आर्य को उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष बनाया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अंकित आर्य को आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया है।
ये भी पढ़ें...Ankita Murder Case: एम्स में हुआ अंकिता का पोस्टमार्टम, श्रीनगर पहुंचा शव, भारी पुलिस फोर्स तैनात