सब्सक्राइब करें

Badrinath Yatra: डोलियां पहुंची धाम, 40 कुंतल फूलों से सजाया गया मंदिर...बारिश के बीच देखें ये अद्भुत नजारा

प्रदीप भंडारी, संवाद न्यूज एजेंसी, बदरीनाथ (चमोली)। Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 03 May 2025 02:50 PM IST
सार

गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अब बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारी जोरों पर हैं। धाम को फूलों से सजाया गय है। 

विज्ञापन
Badrinath temple decorated with 40 quintals of flowers Dham doors will open tomorrow ground report Amar Ujala
फूलों से सजाया गया बदरीनाथ धाम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उद्धव, कुबेर, शंकराचार्य और गुरुड की डोली बदरीनाथ धाम पहुंच गई है। मंदिर के कपाट कल सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। मंदिर को 40 कुंतल फूलों से सजाया गया है।


वहीं धाम में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) अमरनाथ नंबूदरी नृसिंह मंदिर से रवाना हुए और दोपहर दो बजे योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचे। इस दौरान जय बदरीविशाल के उद्घोष और मांगल गीतों से ज्योतिर्मठ नगरी गुंजायमान हो उठी।



शनिवार को कुबेर और उद्धव की उत्सव डोली, गाडू घड़ा तेल कलश और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी बदरीनाथ के लिए रवाना होगी।बदरीनाथ मंदिर के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। शुक्रवार को ज्योतिर्मठ नृसिंह मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजाएं हुईं।

इस दौरान मंदिर में दर्शनों के लिए बाहरी प्रदेशों के श्रद्धालु भी पहुंचे थे। सुबह करीब 10 बजे पूजा संपन्न होने के बाद आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल के साथ ही वेदपाठी योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना हुए।

Trending Videos
Badrinath temple decorated with 40 quintals of flowers Dham doors will open tomorrow ground report Amar Ujala
भगवान बदरीनाथ की डोली - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

महिलाओं ने मांगल गीत गाए और गद्दी को विदा किया। सात दशक बाद बदरीनाथ के वाहन गरुड़ भगवान की उत्सव डोली भी बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Badrinath temple decorated with 40 quintals of flowers Dham doors will open tomorrow ground report Amar Ujala
बदरीनाथ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बीकेटीसी की स्वीकृति मिलने के बाद गरुड़ भगवान की मूर्ति को इस बार उत्सव डोली से प्रस्थान कराया गया। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा संपन्न होने के बाद छह माह तक गरुड़ की मूर्ति को बदरीनाथ के खजाने में विराजमान किया जाता है।

Badrinath temple decorated with 40 quintals of flowers Dham doors will open tomorrow ground report Amar Ujala
बदरीनाथ धाम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

देव पुजाई समिति के अध्यक्ष अनिल नंबूरी ने बताया कि सात दशक बाद फिर से गरुड़ को उत्सव डोली के साथ बदरीनाथ के लिए रवाना किया गया है। शीतकाल में गरुड़ की नियमित पूजा-अर्चना ज्योतिर्मठ नृसिंह मंदिर में होगी। 

ये भी पढ़ें...Chardham Yatra:  यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई मध्यप्रदेश की महिला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते समय मौत

विज्ञापन
Badrinath temple decorated with 40 quintals of flowers Dham doors will open tomorrow ground report Amar Ujala
बदरीनाथ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बदरीनाथ हाईवे पर यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने व किसी अप्रिय घटना की स्थिति में पुलिस तुरंत बाइक से पहुंचेगी। इसके लिए पुलिस को जिला प्रशासन के सहयोग से छह बाइकें मिली हैं, जो नियमित हाईवे पर गश्त करती रहेंगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर बाइकों को रवाना किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed