उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। शनिवार को बदरीनाथ धाम में श्रद्धालु तड़के ही दर्शन के लिए पहुंचे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम भी जयकारों से गूंज उठा। गुरुवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे। जिसके बाद शुक्रवार देर रात यात्रा के संबंध में एसओपी जारी की गई। पहली बार चारधाम यात्रा के दौरान चलने वाले हर यात्री वाहन पर एक क्यूआर कोड लगेगा। परिवहन विभाग ने यह शुरुआत की है। विभाग के अधिकारी जहां भी चेकिंग करेंगे, उन्हें सभी कागज दिखाने की जरूरत नहीं होगी। केवल क्यूआर कोड स्कैन होगा और अधिकारी उस वाहन को आगे बढ़ा देंगे। सभी तरह के यात्री वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी करने के लिए भौतिक रूप से वाहन का निरीक्षण अनिवार्य रहेगा जबकि ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे। चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, क्षेत्रीय संभागीय परिवहन कार्यालय, नगर निगम, टूर एंड ट्रेवल यूनियन, रोडवेज प्रबंधन, निजी बस, होटल एसोसिएशन आदि को निर्देशित कर दिया गया है।
उत्तराखंड: कपाट खुलने के चार माह बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा, तड़के से धामों में पहुंचे भक्त, लिया आशीष, तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Sat, 18 Sep 2021 03:12 PM IST
सार
Uttarakhand Char Dham Yatra 2021: पहली बार चारधाम यात्रा के दौरान चलने वाले हर यात्री वाहन पर एक क्यूआर कोड लगेगा। परिवहन विभाग ने यह शुरुआत की है। विभाग के अधिकारी जहां भी चेकिंग करेंगे, उन्हें सभी कागज दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
विज्ञापन