सब्सक्राइब करें

वीकेंड पर: हरिद्वार में उमड़ सकती है भीड़, होटलों-धर्मशालाओं में एडवांस बुकिंग, शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री रहेगी बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 08 Oct 2021 08:19 PM IST
विज्ञापन
Haridwar News: Other State vehicle entry ban in City on weekends due to Tourist Crowd
हरिद्वार में चेकिंग करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
loader
नवरात्रि और वीकेंड होने के कारण शनिवार व रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं के सैलाब उमड़ने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। सभी व्यवसायियों ने इसके लिए तैयारी कर ली है। पुलिस ने भी भीड़ के मद्देनजर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं। हरकी पैड़ी एवं आस-पास के घाटों से लेकर प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा बल की तैनाती कर दी है। गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। 

वहीं, वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने वन-वे प्लान लागू किया गया है। यह प्लान शनिवार की सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा। यह प्लान इसी तरह से रविवार को भी लागू किया जाएगा।

हरिद्वार: 15 अक्तूबर की रात को बंद हो जाएगी गंगनहर, चार नवंबर की मध्य रात्रि से छोड़ा जाएगा पानी

हरिद्वार की अर्थव्यवस्था तीर्थाटन और पर्यटन पर निर्भर है। चारधाम यात्रा की पाबंदियां हटने के बाद श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।  नवरात्रि में मनसा, चंडी देवी और काली मंदिर में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शुक्रवार देर शाम से बाहरी राज्यों से यहां यात्री पहुंचने लगे थे।

शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की संभावना है। हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों ने एडवांस में धर्मशालाओं और होटलों की बुकिंग कराई है। धर्मशाला संचालक विकास तिवारी ने बताया कि चारधाम यात्रा की पाबंदियां हटने और वीकेंड पर एडवांस बुकिंग होने लगी है। 
Trending Videos
Haridwar News: Other State vehicle entry ban in City on weekends due to Tourist Crowd
हरिद्वार में भीड़ - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
बाजार भी वीकेंड पर यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हैं। अपर रोड, बड़ा बाजार, मोती बाजार में काफी चहल पहल है। बाजार रोशनी से जगमगा रहे हैं। देर रात तक दुकानें खुल रही हैं और सड़कों पर यात्रियों की आवाजाही है। हरकी पैड़ी एवं आसपास के घाटों पर हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Haridwar News: Other State vehicle entry ban in City on weekends due to Tourist Crowd
पार्किंग - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि यातायात के लिए वन-वे और पार्किंग प्लान जारी किया गया है। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन ट्रैक्टर-ट्राली व बस ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे। वहीं इस रूट से आने वाले छोटे वाहन कार, जीप, हरेराम इंटर कॉलेज के मैदान, गड्ढा पार्किंग, रोड़ीबेल वाला पार्किंग व पंतदीप पार्किंग में पार्क होंगे। बिजनौर नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली व बस बैरागी कैंप में पार्किंग होंगे।
Haridwar News: Other State vehicle entry ban in City on weekends due to Tourist Crowd
पार्किंग - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
तुलसी चौक से देवपुरा चौक के बीच किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। देहरादून-ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली व जयराम आश्रम मोड़ कट से यू-टर्न कराकर पंतदीप पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे। शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक की और लोकल पब्लिक वाहनों को छोड़कर अन्य जनपदों व प्रदेशों के वाहन प्रतिबंधित होंगे। शिवमूर्ति चौक से अंदर ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा वाहन तुलसी चौक की तरफ प्रतिबंधित होंगे। चंडी चौक से ललतारौ पुल व वाल्मीकि चौक की ओर स्थानीय वाहनों को छोड़कर बाहरी वाहनों का प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
विज्ञापन
Haridwar News: Other State vehicle entry ban in City on weekends due to Tourist Crowd
हरिद्वार में भीड़ - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
वीकेंड को लेकर पुलिस की व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी है। खासकर, घाटों में गंगा के बहाव क्षेत्र में यात्रियों को जाने से रोकने के लिए पुलिस तैनाती की गई है। 
- कमलेश उपाध्याय, एसपी सिटी
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed