सब्सक्राइब करें

Joshimath: प्री-फैब्रिकेटेड हट में फिलहाल प्रभावितों का पुनर्वास संभव नहीं, होली के बाद फिर शुरू होगा निर्माण

संवाद न्यूज एजेंसी, जोशीमठ। Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 06 Mar 2023 01:34 PM IST
विज्ञापन
Joshimath Sinking Currently rehabilitation of disaster affected people is not possible in pre-fabricated huts
जोशीमठ भू-धंसाव - फोटो : अमर उजाला

ढाक गांव में निर्माणाधीन प्री-फैब्रिकेटेड हट में आपदा प्रभावितों का पुनर्वास कराना अभी संभव नहीं होगा। यहां 15 में से दस हट का ढांचा खड़ा कर दिया गया है। सोमवार तक एक प्री-फैब्रिकेटेड हट का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। अन्य हट में फिनिशिंग और टाइल्स बिछाने का काम जारी है। अब होली के बाद ही हट का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो पाएगा। वहीं अभी तक किसी प्रभावित ने हट में रहने के लिए अनुमति नहीं मांगी है।

आपदा प्रभावितों के लिए ढाक गांव में प्री-फैब्रिकेटेड हट का निर्माण जारी है। जोशीमठ के उद्यान विभाग की भूमि पर मॉडल वन, टू और थ्री बीएचके प्री-फैब्रिकेटेड हट का निर्माण किया गया है। इन मॉडल हट को देखकर आपदा प्रभावित ढाक गांव में बन रहे हट में रहने के लिए जा सकते हैं।

ढाक गांव में अभी तक एक भी हट पूरी तरह से रहने लायक नहीं बने हैं। हालांकि डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि सोमवार तक एक प्री-फैब्रिकेटेड हट बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरा हट एक-दो दिन में बन जाएगा। प्रशासन की ओर से बनाए जा रहे इन फैब्रिकेटेड हट में रहने के लिए अभी तक किसी भी आपदा प्रभावित की ओर से अनुमति नहीं मांगी गई है। नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि जोशीमठ तहसील प्रशासन को इन हट में रहने के लिए किसी की ओर से पत्र नहीं मिला है।


 

Trending Videos
Joshimath Sinking Currently rehabilitation of disaster affected people is not possible in pre-fabricated huts
प्री फैब्रिकेटेड मॉडल हट - फोटो : अमर उजाला

जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जोशीमठ से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ढाक गांव के राजकीय औद्योगिक संस्थान से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर 15 प्री-फैब्रिकेटेड हट का निर्माण किया जा रहा है। यहां से आबादी क्षेत्र करीब 500 मीटर दूरी पर है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Joshimath Sinking Currently rehabilitation of disaster affected people is not possible in pre-fabricated huts
प्री फैब्रिकेटेड मॉडल हट - फोटो : अमर उजाला

इन घरों के समीप ऊर्जा निगम की ओर से बिजली के पोल तो लगा दिए गए हैं लेकिन बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई है। पानी के लिए जल संस्थान ने पाइप लाइन बिछा दी है। जब हट का निर्माण पूरा हो जाएगा, तब यहां पानी की सप्लाई भी सुचारु कर दी जाएगी।

Joshimath Sinking Currently rehabilitation of disaster affected people is not possible in pre-fabricated huts
प्री फैब्रिकेटेड मॉडल हट - फोटो : अमर उजाला

भू-धंसाव के बाद से जोशीमठ का व्यापार अभी उभर नहीं पाया है और इसका प्रभाव होली पर भी साफ दिखाई दे रहा है। यहां होली की रौनक गायब है। बीते वर्षों में जहां होली के मौके पर बाजारों में रंगों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी, वहीं इस बार बाजार सूने पड़े हैं।

ये भी पढ़ें...Bhotia Tribe:  आखिर क्यों उत्तराखंड में सड़कों पर उतरे भोटिया जनजाति के लोग, देखें आक्रोश बयां करतीं तस्वीरें

विज्ञापन
Joshimath Sinking Currently rehabilitation of disaster affected people is not possible in pre-fabricated huts
जोशीमठ - फोटो : अमर उजाला

जोशीमठ मुख्य बाजार के साथ ही नृसिंह मंदिर मार्ग, सुनील, छावनी बाजार में होली की रौनक फीकी दिख रही है। हर्बल रंगों की दुकान लगाने वाले अजय अग्रवाल का कहना है कि इस बार बाजार में होली पर कोई उत्साह लोगों में नहीं दिख रहा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed