एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को नैनी झील में सफाई अभियान चलाकर कूड़ा निकाला। एसडीआरएफ के जवान सुबह आठ बजे नैनी झील में उतरे और 11 बजे तक सफाई करते रहे। तस्वीरें देखिए...
{"_id":"5d235cc08ebc3e6d1214e811","slug":"sdrf-team-cleaning-garbage-from-naini-lake-photos","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नैनी झील में उतरकर एसडीआरएफ के जवानों ने निकाला कूड़ा-कचरा, तीन घंटे चलाया सफाई अभियान, तस्वीरें...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनी झील में उतरकर एसडीआरएफ के जवानों ने निकाला कूड़ा-कचरा, तीन घंटे चलाया सफाई अभियान, तस्वीरें...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नैनीताल Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 09 Jul 2019 10:31 AM IST
विज्ञापन

नैनी झील में सफाई करते एसडीआरएफ के जवान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

नैनी झील में सफाई करते एसडीआरएफ के जवान
- फोटो : अमर उजाला
कुछ जवानों ने झील में घुसकर कूड़ा निकाला तो कुछ नाव के जरिये झील में अंदर तक गए और गंदगी साफ की। एसडीआरएफ के इस अभियान को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

नैनी झील में सफाई करते एसडीआरएफ के जवान
- फोटो : अमर उजाला
जवानों ने बताया कि वह भविष्य में इस तरह के कार्य करते रहेंगे। गंदगी कई बार बीमारियों को जन्म देती है इसलिए समय रहते कूड़ा आदि को नष्ट करना जरूरी है।

नैनी झील में सफाई करते एसडीआरएफ के जवान
- फोटो : अमर उजाला
इससे पहले भी एसडीआरएफ झील में सफाई अभियान चला चुकी है। जवानों नैनी झील के आस पास के क्षेत्रों से भी कूड़ा करकट एकत्रित किया।
विज्ञापन

नैनी झील में सफाई करते एसडीआरएफ के जवान
- फोटो : अमर उजाला
अभियान में हेड कांस्टेबल जितेंद्र गिरी, कांस्टेबल महेंद्र भंडारी, प्रकाश मेहता, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप मेहता, अजीत सिंह, चंदन बिष्ट, चंदन रौतेला, नितेश खेतवाल आदि शामिल रहे।