{"_id":"5de75f5b8ebc3e54fc11e8b6","slug":"two-heinous-murder-crime-during-one-month-in-haridwar-mother-and-sister-terrific-story","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एक महीने में इन दो घटनाओं से दहला हरिद्वार, मां ने बेटे तो बहन ने भाई संग की क्रूरता की हद पार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
एक महीने में इन दो घटनाओं से दहला हरिद्वार, मां ने बेटे तो बहन ने भाई संग की क्रूरता की हद पार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 05 Dec 2019 10:02 AM IST
विज्ञापन
1 of 6
इसी तरह बैग में भरकर बच्चों को ले गई मां और बहन
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
बीते एक महीने के अंदर तीर्थनगरी हरिद्वार में दो ऐसी घटनाएं सामने आईं जिन्होंने हर किसी को अंदर तक झकझोरकर रख दिया। पहले केस में मां ने अपने ही छह महीने के बेटे को बैग में डालकर गंगा में बहा दिया, तो हाल ही में हुए दूसरे केस में एक बहन ने अपने दो साल के भाई को पहली घटना की तरह ही बैग में डालकर गंगा में बहा दिया। उनके ऐसा करने के पीछे वजह भी ऐसी कि यकीन करना मुश्किल हो जाए। दोनों ही बच्चों के शव अभी तक नहीं मिल पाए हैं।
Trending Videos
2 of 6
- फोटो : फाइल फोटो
पांच नवंबर को हरिद्वार के कनखल में बेटे की परवरिश करने में असमर्थ मां ने गंगा में डूबाकर उसकी हत्या कर दी थी। क्षेत्र के सरला सदन (सर्वप्रिय विहार) निवासी हीरो मोटो कोर्प में कार्यरत दीपक बलूनी का छह माह का बेटा अंश तीन नवंबर की शाम को घर से गायब हो गया था। मां संगीता ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह पास में ही डेयरी पर दूध लेने गई थी, जब वापस लौटी थी तो बेटा गायब था। पुलिस ने चंद घंटों में ही मामले से पर्दा उठाते हुए मां को गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
- फोटो : फाइल फोटो
सामने आया था कि बेटे के रोने की आदत और बार बार स्तनपान करने से आजिज आकर मां ने ही गंगा में डूबाकर उसकी हत्या कर दी थी और शव बहा दिया था। सीसीटीवी फुटेज में काले रंग के बैग में बेटे को ले जाते हुए मां कैद हो गई थी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बेटे को खो चुके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित बाप का भी रो रोकर बुरा हाल है।
4 of 6
- फोटो : फाइल फोटो
वहीं, बीती 29 नवंबर से ज्वालापुर क्षेत्र से गायब दो साल के मासूम के प्रकरण में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ। परवरिश और परिवार में कम तवज्जो दिया जाना इतना अखरा कि सगी नाबालिग बड़ी बहन ने ही मासूम को गंगनहर में फेंक दिया। इससे पहले उसने दूध में नींद की गोलियां मिलाकर भी उसे मारने की कोशिश की थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से ज्वालापुर पुलिस ने मामले का खुलासा किया।
विज्ञापन
5 of 6
- फोटो : फाइल फोटो
नाबालिग की 12 साल की चचेरी बहन भी इस वारदात में शामिल थी। दोनों बहनों ने सुबह के वक्त माता पिता के पास सो रहे भाई को उठा लिया और उसे कपड़े के थैले में डालकर घर से निकल गईं। एक बहन साइकिल पर सवार थी तो दूसरी हाथ में बैग लेकर पैदल-पैदल चल रही थी। रेलवे के लाल पुल के पास पहुंचकर उन्होंने बैग के साथ ही भाई को भी गंगनहर में फेंक दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।