उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं, ठंड में भी इजाफा हो गया है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
वहीं, मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, छह दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होगी। शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। पांच व छह दिसंबर को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा।
उत्तराखंड: कड़ाके की ठंड से नीती-माणा घाटी में जम गए झरने और गाड़-गदेरे, मैदान में भी बढ़ी ठिठुरन, तस्वीरें
पांच दिसंबर को गढ़वाल मंडल में कुछ जगहों पर बारिश व बर्फबारी होगी। लगातार बादल छाये रहने, बारिश, बर्फबारी के कारण राज्य के ज्यादातर इलाकों में ठंड में इजाफा होगा। विशेषकर सुबह-शाम मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
मौसम विशेषज्ञों ने दिन के तापमान में कमी आने पर धूप के बावजूद ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिन मौसम खराब रहने के बाद ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। ज्यादातर जगहों पर रात को पाला गिर रहा है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कोहरा रहने से धूप देर से निकल रही है।
2 of 7
उत्तराखंड में बर्फबारी
- फोटो : अमर उजाला
गुरुवार को केदारनाथ में दूसरे दिन भी रुक-रुककर हल्की बर्फबारी होती रही। केदारपुरी में दोपहर तक लगभग आठ इंच बर्फ जम चुकी थी। इस सीजन में यह पहला मौका है जब धाम में बर्फ जम रही है। खराब मौसम के कारण यहां पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गए हैं। निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है।
3 of 7
उत्तराखंड में बर्फबारी
- फोटो : अमर उजाला
शुक्रवार को दुग्ध गंगा, चोराबाड़ी, बासुकीताल सहित गरुड़चट्टी और भैरव मंदिर के ऊपरी तरफ बर्फबारी होती रही। इस वर्ष सितंबर से नवंबर के बीच कई बार हिमपात हो चुका है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि शुक्रवार को केदारनाथ में सभी पुनर्निर्माण कार्य बंद रहे। बर्फबारी व शीतलहर के कारण दिन में कई बार तापमान शून्य से कम दर्ज किया गया।
4 of 7
उत्तराखंड में बर्फबारी
- फोटो : अमर उजाला
केदारनाथ में पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं, जिसमें अधिकांश भवन निर्माण कार्य शामिल हैं। दूसरी तरफ द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, चोपता, चंद्रशिला, हरियाली देवी, चिरबटिया के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित नगर तिलवाड़ा, जखोली, मयाली, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश होती रही।
5 of 7
उत्तराखंड में बर्फबारी
- फोटो : अमर उजाला
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से बदरीनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बदरीनाथ में पांच इंच और हेमकुंड साहिब में करीब आठ इंच ताजी बर्फ जमी है। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है।