{"_id":"66cd4dfa393af15b6b0340cd","slug":"delhi-accident-news-canter-ran-over-divider-twice-eyewitnesses-said-not-even-gave-a-change-to-escape-2024-08-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक: दो बार डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर ने रौंदा, चश्मदीद बोले- काल बनकर आया, भागने तक का मौका न मिला; तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक: दो बार डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर ने रौंदा, चश्मदीद बोले- काल बनकर आया, भागने तक का मौका न मिला; तस्वीरें
राकेश शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 27 Aug 2024 09:49 AM IST
विज्ञापन
Delhi Accident
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसे में एक बेकाबू कैंटर ने डिवाइडर पर सो रहे पांच लोगों को रौंद दिया। जिसमें तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जग प्रवेश चंद अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया है।
Trending Videos
Delhi Accident
- फोटो : अमर उजाला
सोमवार तड़के 4.56 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची। वहां डिवाइडर पर पांच लोग लहूलुहान हालत में अचेत पड़े थे। सड़क की दूसरी ओर करीब पांच सौ मीटर दूर एक कैंटर(ट्रक) खड़ा था। आस पास के लोगों ने बताया कि ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला है। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Accident
- फोटो : अमर उजाला
हादसे के दौरान कैंटर एक बार नहीं बल्कि दो बार डिवाइडर पर चढ़ा और पांच लोगों को रौंदते हुए निकल गया। न ही उन्हें भागने व चीखने का मौका दिया, नहीं तो शायद बच जाते वह लोग। यह कहना है हादसे के समय मौजूद उन चश्मदीदों का जिन्होंने इस भयावह वाकया को सामने से देखा था। उन्होंने बताया कि यह रोंगटे खड़ा करने वाला हादसा था। सुबह के मंजर को वह भूल नहीं पा रहे हैं। पूरा दृश्य बार-बार आंखों के सामने आ रहा है।
Delhi Accident
- फोटो : अमर उजाला
चश्मदीदों ने न केवल हादसे के बाद उस कैंटर का पीछा किया, बल्कि हादसे में घायल हुए लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल लेकर गए। चश्मदीद मुस्तकीन ने बताया कि वाकया करीब 4.30 बजे की है। आम तौर पर सवारी रिक्शा और हाथ रिक्शा चलाने वाले लोग दिन में काम करने के बाद रात में इस डिवाइडर पर सोते हैं। रविवार रात डिवाइडर पर करीब 15 लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के वह अपने घर से जूस लेने के लिए घटनास्थल के पास आया था।
विज्ञापन
Delhi Accident
- फोटो : अमर उजाला
इसी दौरान सीलमपुर की ओर से एक कैंटर ट्रक तेजी से लोहे वाले पुल की ओर जाने के लिए आया। लोगों ने दूसरी तरह जाने के लिए डिवाइडर को तोड़ रखा है। वहीं पर तीन लोग सो रहे थे। कैंटर का पहिया उस टूटे हुए हिस्से से डिवाइडर पर चढ़ गया और तीन लोगों को रौंद दिया। उन्हें चीखने तक का मौका नहीं मिला।