लाल किला के पास कार धमाके में डॉ. उमर नबी ने 30 से 40 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया था। अभी तक की जांच में यह लगभग यह बात साफ हो चुकी है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि विस्फोट को शक्तिशाली बनाने के लिए अमोनियम नाइट्रेट के अलावा कुछ दूसरे विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल हुआ है।
दिल्ली धमाके में 30-40 KG अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल: कौन दफनाएगा डॉ. उमर के अवशेष? परिवार नहीं आ रहा सामने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार
Updated Sun, 16 Nov 2025 10:27 PM IST
सार
लाल किला के पास हुए धमाके की जांच के दौरान 9एमएम के तीन कारतूस बरामद हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि दो कारतूस हैं जबकि एक खोखा है। दरअसल कारतूस मिलने को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि 9एमएम के कारतूस या तो सुरक्षा बल इस्तेमाल करते हैं या फिर पुलिसकर्मी इनका इस्तेमाल करते हैं।
विज्ञापन