सब्सक्राइब करें

मां और चार बच्चों की मौत हादसा या हत्या: बच्चों और पत्नी को जानवरों की तरह पीटता था पति, अवैध संबंध भी थे

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Thu, 20 Jan 2022 10:27 AM IST
विज्ञापन
Delhi Seemapuri mother and four kids death husband is drug nad alcohol addict also do domestic violence accuses wife family
seemapuri 5 deaths - फोटो : अमर उजाला

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में राधा और उसके बच्चों की मौत महज बस एक हादसा है या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुए। यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इस पूरे घटनाक्रम में कई ऐसे सवाल हैं जो जिनका जवाब अभी मिलना बाकी है। रात को अगर मोहित भी कमरे में मौजूद था तो उस पर धुएं का असर क्यों नहीं हुआ। इसके बाद सुबह जब मकान मालिक अमरपाल घर पहुंचा तो उस समय दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। उसके बाद अचानक मोहित को बच्चे को ले जाते हुए लोगों ने देखा।



वहीं दूसरी ओर मोहित बच्चे को नजदीकी जीटीबी या ताहिरपुर अस्पताल न ले जाकर हेडगेवार अस्पताल लेकर पहुंचा। इन सब का जवाब ढूंढने का पुलिस प्रयास कर रही है। राधा के भाई विष्णु ने बताया कि उसका जीजा मोहित नशे की हालत में उसकी बहन को जानवरों की तरह पीटता था। यहां तक उसके बच्चे भी उससे बुरी तरह डरते थे।

Trending Videos
Delhi Seemapuri mother and four kids death husband is drug nad alcohol addict also do domestic violence accuses wife family
seemapuri 5 deaths - फोटो : अमर उजाला

विष्णु ने बताया कि उनका परिवार फिरोजाबाद के विष्णु-नंगला गांव का रहने वाला है। परिवार में चार भाई व दो बहनें थीं। फिलहाल परिवार दिल्ली के ताहिरपुर में रहता है। करीब 12 साल पहले परिवार ने राधा की शादी मोहित से की थी। पहले तो सब कुछ ठीक था। लेकिन बाद में मोहित ने शराब पीने के अलावा गांजा व स्मैक पीना शुरू कर दिया। वह अपनी पत्नी व बच्चों को बुरी तरह पीटता था। करीब पांच सालों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Seemapuri mother and four kids death husband is drug nad alcohol addict also do domestic violence accuses wife family
मृतक महिला - फोटो : अमर उजाला

पिटाई के बाद अक्सर राधा अपने मायके ताहिरपुर आ जाती थी, उसके कुछ ही दिनों बाद मोहित किसी रिश्तेदार को लेकर घर आकर पत्नी को मनाकर ले जाता था। विष्णु ने बताया कि मोहित का किसी दूसरी महिला से भी चक्कर था। कई बार वह रात को घर भी नहीं आता था। पूछने पर बच्चों व राधा को और पीटता था। विष्णु का आरोप है कि अंगीठी से दम घुटने का सबको पता है, उनकी बहन ऐसी गलती नहीं कर सकती है। वारदात के पीछे कोई न कोई साजिश है। सूचना मिलने के बाद वह बहन के घर पहुंचा तो बच्चों के मुंह से झाग भी आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि शायद कुछ जहरीला पदार्थ खिलाकर परिवार को मारा गया है। बाद में उसे हादसे की शक्ल दी गई हो।

Delhi Seemapuri mother and four kids death husband is drug nad alcohol addict also do domestic violence accuses wife family
seemapuri 5 deaths - फोटो : अमर उजाला

मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा सकती है पुलिस...
सीमापुरी में महिला व उसके चार बच्चों की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुलिस मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि चूंकि मामला संदिग्ध है इसलिए पुलिस भी मामले में कोई जोखिम लेना नहीं चाहेगी। यदि मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग की जाती है तो बृहस्पतिवार को सभी का पोस्टमार्टम होना संभव नहीं होगा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जा सकता है। पुलिस ने शवों को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
Delhi Seemapuri mother and four kids death husband is drug nad alcohol addict also do domestic violence accuses wife family
seemapuri 5 deaths - फोटो : अमर उजाला

एक साथ पांच की मौत से घर में मचा कोहराम...
राधा के मायके में कोहराम मचा हुआ था। उसके बुजुर्ग पिता भूपसिंह की आंखे तो जैसे पथरा गई थीं। परिवार को हमेशा राधा की चिंता सताती रहती थी। अब तो कहानी ही खत्म हो गई। बुजुर्ग भूपसिंह ने रोते हुए बताया। बंटू ने बताया कि इनके परिवार में बुजुर्ग पिता भूपसिंह के अलावा तीन अन्य भाई संजय, टीटू, विष्णु हैं। राधा के अलावा एक और इनकी शादीशुदा बहन फिरोजाबाद में रहती है। पांच साल पहले बीमारी से मां की मौत हो गई थी। राधा और सभी बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। परिजनों का कहना था कि मोहित ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed