{"_id":"68995183a43e6165c50c8adb","slug":"delhi-triple-murder-killer-pradeep-wanted-to-commit-suicide-after-killing-his-wife-and-daughters-big-reveal-2025-08-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: पहले बीवी... फिर बच्चियों को मारा, प्रदीप करना चाहता था ये काम; जुटा न पाया हिम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: पहले बीवी... फिर बच्चियों को मारा, प्रदीप करना चाहता था ये काम; जुटा न पाया हिम्मत
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 11 Aug 2025 07:57 AM IST
सार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में तिहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पत्नी और बच्चियों की हत्या के बाद प्रदीप खुदकुशी करना चाहता था। हाथ पर कट के निशान मिले हैं। आरोपी हिम्मत नहीं जुटा पाया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।
विज्ञापन
Delhi Triple murder
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में रक्षा बंधन के दिन पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या का आरोपी प्रदीप खुदकुशी करना चाहता था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने यह बात बताई। उसने बताया कि अपने हाथ पर धारदार हथियार से नस काटने का प्रयास किया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया और मौके से भाग गया। उसके हाथ में कट का निशान भी है। बाद में आरोपी पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया। जाते हुए उसने अपनी मां को बताया कि जयश्री ने बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो हकीकत सामने आ गई।
Trending Videos
मृतकों का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
पहले पत्नी फिर बच्चियों का मार डाला
रक्षा बंधन वाले दिन जयश्री को अपने मायके जाना था। वह प्रदीप से बुलंदशहर ले जाने की बात कर रही थी। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने पहले पत्नी व बाद में दोनों बच्चियों की हत्या कर दी।
रक्षा बंधन वाले दिन जयश्री को अपने मायके जाना था। वह प्रदीप से बुलंदशहर ले जाने की बात कर रही थी। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने पहले पत्नी व बाद में दोनों बच्चियों की हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी प्रदीप
- फोटो : अमर उजाला
जयश्री और दोनों बच्चियों के गले पर निशान मिले
बाद में उसे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है। इसके बाद उसने खुद भी जान देने की कोशिश की। जयश्री और दोनों बच्चियों के गले पर निशान मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में भी आरोपी प्रदीप ने पत्नी व बच्चियों की हत्या की बात स्वीकारी है।
बाद में उसे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है। इसके बाद उसने खुद भी जान देने की कोशिश की। जयश्री और दोनों बच्चियों के गले पर निशान मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में भी आरोपी प्रदीप ने पत्नी व बच्चियों की हत्या की बात स्वीकारी है।
delhi triple murder
- फोटो : अमर उजाला
पत्नी के चरित्र पर था शक
उसका कहना है कि शादी के बाद से ही उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। वहीं जयश्री के भाई चंद्रभान का आरोप है कि उसके जीजा प्रदीप पर भारी कर्जा था।
उसका कहना है कि शादी के बाद से ही उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। वहीं जयश्री के भाई चंद्रभान का आरोप है कि उसके जीजा प्रदीप पर भारी कर्जा था।
विज्ञापन
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर
- फोटो : अमर उजाला
प्रदीप को जुआ और शराब पीने की थी लत
उसे जुआ खेलने के अलावा शराब पीने की लत थी। जयश्री इसका विरोध करती थी तो झगड़ा होता था। जयश्री के मायके वालों ने प्रदीप के बाकी परिजनों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।
उसे जुआ खेलने के अलावा शराब पीने की लत थी। जयश्री इसका विरोध करती थी तो झगड़ा होता था। जयश्री के मायके वालों ने प्रदीप के बाकी परिजनों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।