सब्सक्राइब करें

फरीदाबाद आतंकी साजिश: जैश का कनेक्शन... यूनिवर्सिटी के नजदीक बनाया आतंक का 'वेयरहाउस', डंप था 2910KG विस्फोटक

सोनू यादव, अमर उजाला, फरीदाबाद Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 10 Nov 2025 07:28 PM IST
सार

फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे डॉ. मुज्जमिल अहमद गनेई उर्फ मुसैब ने किराये पर दो जगह कमरा व मकान लेकर ये विस्फोटक छुपाया था। मुसैब को जम्मू एंड कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने 30 अक्तूबर को अल फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया था। 

विज्ञापन
Terror Module 2910 kg of explosives and other ammunition found in Faridabad
फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा - फोटो : अमर उजाला

राजधानी दिल्ली से सटे स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में 2910 किलो विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट व अन्य हथियारों) छुपाकर देश को दहलाने की साजिश रची जा रही थी। जम्मू एंड कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए ये विस्फोटक व अन्य हथियार रविवार व सोमवार को बरामद कर लिए गए हैं। 

Trending Videos
Terror Module 2910 kg of explosives and other ammunition found in Faridabad
इसी जगह जमा कर रखी थी विस्फोटक सामग्री - फोटो : अमर उजाला

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अंसर गजवत-उल-हिंद मिलकर देश को दहलाने की साजिश कर रहे थे। फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे डॉ. मुज्जमिल अहमद गनेई उर्फ मुसैब ने किराये पर दो जगह कमरा व मकान लेकर ये विस्फोटक छुपाया था। मुसैब को जम्मू एंड कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने 30 अक्तूबर को अल फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Terror Module 2910 kg of explosives and other ammunition found in Faridabad
छानबीन करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

जम्मू एंड कश्मीर में 19 अक्तूबर 2025 को कुछ जगहों पर जैश-ए-मोहम्मद की ओर से चस्पा किए गए पोस्टरों के बाद वहां की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। उसी केस में मुसैब को फरीदाबाद आकर गिरफ्तार किया गया। 30 अक्तूबर को ही मुसैब को फरीदाबाद जेएमआईसी नवीन कुमार की अदालत में पेश कर 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ले गई।

Terror Module 2910 kg of explosives and other ammunition found in Faridabad
फरीदाबाद आतंकी साजिश का खुलासा - फोटो : PTI
अल-फलाह यूनिवर्सिटी से 500 मीटर दूर बने मकान में मिली विस्फोटक सामग्री
वहां इससे हुई पूछताछ के बाद शनिवार 8 नवंबर की रात को जम्मू एंड कश्मीर पुलिस वापस फरीदाबाद आई और यूनिवर्सिटी परिसर में पूछताछ व छापेमारी की। इसके बाद रविवार 9 नवंबर को अल-फलाह यूनिवर्सिटी से महज 500 मीटर दूर बने मकान के एक कमरे से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट व अन्य विस्फोटक सामान और हथियार जब्त किए। 
विज्ञापन
Terror Module 2910 kg of explosives and other ammunition found in Faridabad
फरीदाबाद आतंकी साजिश का खुलासा - फोटो : PTI

1200-1500 रुपये प्रति माह के किराये पर लिए थे कमरे
जम्मू एंड कश्मीर में संदिग्ध आतंकी मुसैब से एक टीम पूछताछ कर फरीदाबाद में मौजूद दूसरी टीम को हिदायत लगातार दे रही है। यहां मौजूद टीम फरीदाबाद पुलिस की मदद से लगातार सर्च व रेड कर बरामदगी कर रही है। सोमवार को भी धौज से 4 किलोमीटर दूर फतेहपुर तगा गांव के एक मकान के कमरे से 2550 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। ये दोनों ही मकान मुसैब ने लगभग एक से डेढ़ महीने के भीतर 1200 से 1500 रुपये मासिक किराये पर लिए थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed