{"_id":"63be27e514ff5d60c164e6c9","slug":"martyr-asi-was-stabbed-more-than-12-times-by-miscreants","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime News: एएसआई पर बदमाश ने चाकू से किए थे 12 से ज्यादा वार, हमले के दौरान मूकदर्शक बने रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime News: एएसआई पर बदमाश ने चाकू से किए थे 12 से ज्यादा वार, हमले के दौरान मूकदर्शक बने रहे लोग
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 11 Jan 2023 01:38 PM IST
विज्ञापन
Delhi Asi Murder
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के मायापुरी इलाके में बदमाश ने एएसआई शंभू दयाल पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से हमलाकर डेढ़ घंटे तक पुलिस को छकाया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम भी उसके पीछे भागी। इसी दौरान बदमाश ने एक बाइक सवार के गर्दन पर चाकू लगाकर उसे बंधक बना लिया। फिर एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर वहां काम कर रहे एक मजदूर की गर्दन पर चाकू रख दिया। पुलिसकर्मी निर्माणाधीन मकान में पहुंचकर किसी तरह से बदमाश अनीस पर काबू पाया। घायल शंभू दयाल का उपचार के दौरान रविवार को निधन हो गया। चार जनवरी को मायापुरी इलाके में एएसआई शंभू दयाल बदमाश अनीस को पकड़कर थाने ले जा रहे थे। तभी आरोपी ने चाकू निकाल लिया और एएसआई पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा।
Trending Videos
Delhi Asi Murder
- फोटो : अमर उजाला
आरोपी ने उनपर दर्जन भर वार किए। घायल होने के बावजूद शंभू दयाल पूरी हिम्मत से बदमाश का मुकाबला करते रहे। इस दौरान एक बार शंभू दयाल ने बदमाश को जमीन पर गिरा दिया, लेकिन बदमाश फिर से उठकर उनपर चाकू से हमला करने लगा। उसके बाद मौका देख वह वहां से भागने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Asi Murder
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस के साथ-साथ घटनास्थल पर जमा लोग उसके पीछे भागे। पकड़े जाने के डर से उसने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को रोका और बाइक पर बैठकर चालक के गर्दन में चाकू लगा दिया। बदमाश उसे तेज रफ्तार से बाइक भगाने के लिए कहा, लेकिन बाइक सवार के तेज नहीं चलाने पर वह बाइक से उतर गया और एक निर्माणाधीन इमारत में घुस गया।
Delhi Asi Murder
- फोटो : अमर उजाला
हमले के दौरान मूकदर्शक बने रहे लोग
एएसआई शंभू दयाल पर बदमाश के हमला करने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एएसआई बदमाश काे पकड़कर थाने की ओर लेकर जा रहे हैं। उनके पीछे काफी लोग चल रहे थे। कुछ पल के लिए एएसआई पीछे मुड़कर देखने लगे।
एएसआई शंभू दयाल पर बदमाश के हमला करने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एएसआई बदमाश काे पकड़कर थाने की ओर लेकर जा रहे हैं। उनके पीछे काफी लोग चल रहे थे। कुछ पल के लिए एएसआई पीछे मुड़कर देखने लगे।
विज्ञापन
Delhi Asi Murder
- फोटो : अमर उजाला
इसी का फायदा उठाकर बदमाश अपने कमर के पास से चाकू निकाल लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाश उनपर चाकू से हमला करने लगा। एएसआई अपना बचाव करने और बदमाश को पकड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन वहां मौजूद भीड़ सिर्फ मूकदर्शक बनी रही।