सब्सक्राइब करें

बेखबर प्रशासन: दिल्ली के इन इलाकों की नलों से टपक रहा जहर, घरों में आ रहा सीवर मिला काला और बदबूदार पानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Sat, 03 Jan 2026 09:01 PM IST
सार

लोगों का दावा है कि दूषित पानी पीने की वजह से इलाके में पेट दर्द, डायरिया और त्वचा संबंधी रोगों के मामले बढ़ने लगे हैं। मरीज पेट के संक्रमण की शिकायत लेकर अस्पताल और क्लीनिक पहुंच रहे हैं।

विज्ञापन
Poison dripping from Delhi taps black and smelly sewer water flowing into peoples homes
नलों से आ रहा काला और बदबूदार पानी - फोटो : अमर उजाला

इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 मासूम जिंदगियों के खत्म होने की खबर ने पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मयूर विहार फेस-3, वेस्ट विनोद नगर, मंडावली, लक्ष्मी नगर, शकरपुर, जाफराबाद, मौजपुर, बह्मपुरी, शास्त्री पार्क, भगवानपुर खेड़ा, वेस्ट अंगद नगर, पांडव नगर, राम नगर एक्सटेंशन, जगजीवन नगर और वेस्ट ज्योति नगर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में महीनों से नलों से जहर की सप्लाई हो रही है। लोगों के घरों में सीवर मिला काला और बदबूदार पानी आ रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जल बोर्ड से कई बार दूषित जल को लेकर शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारी और प्रशासन बेखबर और लापरवाह बने हुए हैं। ऐेसे में पूर्वी दिल्ली के लोगों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि क्या साहब आप भी हमारी मौत का इंतजार कर रहे हैं।

Trending Videos
Poison dripping from Delhi taps black and smelly sewer water flowing into peoples homes
नलों निकला गंदा पानी - फोटो : अमर उजाला

स्वास्थ्य के साथ खेल रहा दूषित पानी
निवासियों का दावा है कि दूषित पानी पीने की वजह से इलाके में पेट दर्द, डायरिया और त्वचा संबंधी रोगों के मामले बढ़ने लगे हैं। मरीज पेट के संक्रमण की शिकायत लेकर अस्पताल और क्लीनिक पहुंच रहे हैं। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि पानी की खराब गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। दूषित जल छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए धीमे जहर की तरह काम करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Poison dripping from Delhi taps black and smelly sewer water flowing into peoples homes
शिव करण, भगवानपुर खेड़ा - फोटो : अमर उजाला

लोगों से बातचीत
इंदौर की खबर सुनकर हम डरे हुए हैं। पानी इतना गंदा है कि उसे उबालने के बाद भी पीने की हिम्मत नहीं होती। गंदे पानी की वजह से कई बार घरों के लोग बीमार हो जाते हैं। जल बोर्ड से कई बार शिकायत की जाती है, लेकिन वह गंभीरता से नहीं लेते हैं। क्या जल बोर्ड चाहता है कि हमारे यहां भी इंदौर जैसी स्थिति पैदा हो। -शिव करण, भगवानपुर खेड़ा।

Poison dripping from Delhi taps black and smelly sewer water flowing into peoples homes
हीरा रावत - फोटो : अमर उजाला

कॉलोनी के सीवर और पानी की पाइपलाइन बहुत पुरानी हो चुकी है। करीब 40 वर्षों से पाइपलाइन नहीं बदली गई है। ऐसे में लोगों के घरों में सीवर का पानी और पीने का पानी लोगों के घरों में मिलकर आता है। जब हमने इंदौर की खबर सुनी तो बहुत दुख हुआ। जल बोर्ड से कई बार शिकायत करने के बाद भी हमारी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। -हीरा रावत, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, जन कल्याण संगठन, ईस्ट विनोद नगर।

विज्ञापन
Poison dripping from Delhi taps black and smelly sewer water flowing into peoples homes
अमित वर्मा - फोटो : अमर उजाला

गंदे पानी की शिकायत करके थक चुके हैं, लेकिन जल बोर्ड के अधिकारियों के कानों तले जूं तक नहीं रेंगती है। कई महीनों से गंदे पानी की शिकायत बनी हुई है। लोगों के घरों में पीला, बिल्कुल गंदा और मटमैला पानी आता है। ऐसे में लोगों को मजबूरन पानी खरीदकर पीना पड़ता है। वर्षों से इलाके में पानी की पाइपलाइन नहीं बदली गई है। -अमित वर्मा, बाबरपुर।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed