इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 मासूम जिंदगियों के खत्म होने की खबर ने पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मयूर विहार फेस-3, वेस्ट विनोद नगर, मंडावली, लक्ष्मी नगर, शकरपुर, जाफराबाद, मौजपुर, बह्मपुरी, शास्त्री पार्क, भगवानपुर खेड़ा, वेस्ट अंगद नगर, पांडव नगर, राम नगर एक्सटेंशन, जगजीवन नगर और वेस्ट ज्योति नगर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में महीनों से नलों से जहर की सप्लाई हो रही है। लोगों के घरों में सीवर मिला काला और बदबूदार पानी आ रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जल बोर्ड से कई बार दूषित जल को लेकर शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारी और प्रशासन बेखबर और लापरवाह बने हुए हैं। ऐेसे में पूर्वी दिल्ली के लोगों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि क्या साहब आप भी हमारी मौत का इंतजार कर रहे हैं।
बेखबर प्रशासन: दिल्ली के इन इलाकों की नलों से टपक रहा जहर, घरों में आ रहा सीवर मिला काला और बदबूदार पानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार
Updated Sat, 03 Jan 2026 09:01 PM IST
सार
लोगों का दावा है कि दूषित पानी पीने की वजह से इलाके में पेट दर्द, डायरिया और त्वचा संबंधी रोगों के मामले बढ़ने लगे हैं। मरीज पेट के संक्रमण की शिकायत लेकर अस्पताल और क्लीनिक पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन