सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: CCTV में दिख गया दहशतगर्द, सफेद टीशर्ट में आया था दिल्ली को दहलाने; 24 घंटे पहले रची गई थी साजिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Mon, 21 Oct 2024 08:34 PM IST
विज्ञापन
rohini Blast suspect seen in CCTV came in white t-shirt to terrorize Delhi
रोहिणी ब्लास्ट का संदिग्ध - फोटो : अमर उजाला

दिल्ली पुलिस ने सीआरपीएफ स्कूल विस्फोट मामले की जांच के लिए आसपास और सामने के बाजार के सभी सीसीटीवी डीवीआर अपने कब्जे में ले लिए हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को सफेद टीशर्ट में देखा गया है। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से एक रात पहले घटनास्थल पर यह गतिविधि देखी गई थी।



दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विस्फोटक को पॉलिथीन की थैली में लपेटकर आधा से एक फुट गहरे गड्ढे में लगाया गया था। इसके बाद गड्ढे को कूड़े से ढक दिया गया था।

Trending Videos
rohini Blast suspect seen in CCTV came in white t-shirt to terrorize Delhi
जांच करते सुरक्षाकर्मी - फोटो : भूपिंदर सिंह

घटनास्थल पर सफेद पाउडर बिखरा मिला
प्रशांत विहार सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां सफेद पाउडर बिखरा मिला। प्रथम सूचना रिपोर्ट में पुलिस ने इस बात का जिक्र किया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम एसआई कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस टीम सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल के पास पहुंची। स्कूल की बाहरी चारदीवारी के पास, वाह जी वाह रेस्तरां के सामने फुटपाथ पर एक पेड़ के करीब घटनास्थल पाया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
rohini Blast suspect seen in CCTV came in white t-shirt to terrorize Delhi
घटनास्थल पर की गई घेराबंदी - फोटो : भूपिंदर सिंह

स्थानीय पूछताछ में पता चला कि सफेद धुएं के साथ तेज आवाज हुई थी। विस्फोट के प्रभाव से स्कूल के सामने की दुकानों की खिड़की के शीशे और साइनबोर्ड क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस ने सूचना देने वाले संपर्क किया। जिसने बताया कि धमाके के समय वह अपने घर पर सो रहा था। उसने विस्फोट की आवाज सुनी और पुलिस को फोन कर दिया।

rohini Blast suspect seen in CCTV came in white t-shirt to terrorize Delhi
क्षतिग्रस्त कार - फोटो : भूपिंदर सिंह

धमाके के बाद व्यापारी संगठन सतर्क दुकानदारों के लिए गाइडलाइन जारी
दिवाली से पहले स्कूल के पास हुए धमाके के बाद व्यापारी सतर्क हो गए हैं। किसी तरह की अनहोनी से बचाव के लिए व्यापारिक संगठन आगे आए हैं। व्यापारिक संगठनों ने गाइडलाइन जारी कर दुकानदारों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। संगठनों से कारोबारियों से कहा कि किसी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी, पुलिस स्टेशन और कंट्रोल रूम को सूचित करें।

विज्ञापन
rohini Blast suspect seen in CCTV came in white t-shirt to terrorize Delhi
रोहिणी ब्लास्ट - फोटो : भूपिंदर सिंह

सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि त्योहार को लेकर बाजारों में भीड़ बहुत है। बम धमाका होने से व्यापारी वर्ग सहमा हुआ है। इसी को मद्देनजर रखते हुए खुद सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने के लिए एसोसिएशन की तरफ से सभी दुकानदारों से अपील की जा रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed