{"_id":"63bf8f4b869166066a769cd6","slug":"weather-update-delhi-ncr-will-get-relief-from-severe-cold-for-three-days","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से तीन दिन मिलेगी राहत, लेकिन कोहरा करेगा परेशान और...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से तीन दिन मिलेगी राहत, लेकिन कोहरा करेगा परेशान और...
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 12 Jan 2023 10:39 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
उत्तर भारत सर्दी की चपेट में हैं, लेकिन जनवरी का दूसरा सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लिए राहत लेकर आएगा। यहां तीन दिन ठंड से राहत रहेगी। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते बीते दिनों के मुकाबले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान ज्यादा रहा। हालांकि सुबह के समय घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया। घने कोहरे के कारण सुबह 8.30 बजे तक हिसार, अंबाला, व भिवानी में दृश्यता 25 मीटर तक रही। पालम में 50 मीटर, सफदरजंग व आयानगर में दृश्यता 200 मीटर तक दर्ज की गई। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आयानगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2, रिज में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
Trending Videos
फाइल फोटो
- फोटो : पीटीआई
इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जनवरी की पहले सप्ताह के अंत से ही दिल्ली-एनसीआर शीत लहर से जूझ रहा था। इस दौरान एक दिन न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री तक पहुंच गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : ANI
एनसीआर के इलाकों के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 5.8, नोएडा में 8.1, गाजियाबाद में 7.4, फरीदाबाद में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
मौसम विभाग की माने तो अभी तीन से चार दिन कड़ाके की सर्दी से राहत रहेगी। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण होगा। इस कारण से पहाड़ से आने वाली हवाओं की दिशा बदल जाएगी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, आज हल्की बूंदाबांदी का अनुमान भी है। 12 जनवरी से 14 जनवरी के दौरान अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। 15 जनवरी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आनी शुरू होगी।