{"_id":"5847c1fd4f1c1be3594492b4","slug":"best-employee-friendly-companies-in-india-google-flipkart-accenture-bhel","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कर्मचारियों के लिए जन्नत सरीखी हैं ये कंपनियां, हर किसी की है ऐश","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
कर्मचारियों के लिए जन्नत सरीखी हैं ये कंपनियां, हर किसी की है ऐश
टीम डिजिटल, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 07 Dec 2016 02:38 PM IST
विज्ञापन
ना काम की टेंशन, ना डेडलाइन का सिरदर्द। कौन नहीं चाहेगा कि वह एक ऐसी कंपनी में काम करे जहां काम बोझ ना लगे। लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में काम का स्ट्रेस भी बढ़ता ही है। मगर ऐसी भी कई कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारियों के स्ट्रेस को कम करने के लिए क्या नहीं करती हैं। कम काम के घंटे, अच्छा माहौल, ये सभी कंपनी अपने कर्मचारियों का खास खयाल रखती हैं।
Trending Videos
गूगल
सिर्फ सर्च इंजन के मामले में ही नहीं, अपने कर्मचारियों के मामले में भी गूगल अव्वल है। बढ़िया खाने से लेकर मनोरंजक कार्य, गूगल में काम करने वालों की मौज है। गूगल अपने कर्मचारियों को अपने शौक पूरे करने के लिए भी खूब प्रोत्साहित करता है। यही नहीं, शुक्रवार का दिन तो जैसे मौज का ही दिन होता है। गूगल शुक्रवार को 'Thank God It's Friday' नाम से एक कार्यक्रम रखता है जिसमें शाम 4 बजे के बाद सभी कर्मचारी एक-दूसरे से मिलते हैं।
सिर्फ सर्च इंजन के मामले में ही नहीं, अपने कर्मचारियों के मामले में भी गूगल अव्वल है। बढ़िया खाने से लेकर मनोरंजक कार्य, गूगल में काम करने वालों की मौज है। गूगल अपने कर्मचारियों को अपने शौक पूरे करने के लिए भी खूब प्रोत्साहित करता है। यही नहीं, शुक्रवार का दिन तो जैसे मौज का ही दिन होता है। गूगल शुक्रवार को 'Thank God It's Friday' नाम से एक कार्यक्रम रखता है जिसमें शाम 4 बजे के बाद सभी कर्मचारी एक-दूसरे से मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्लिपकार्ट
अच्छी सैलेरी और अच्छी छुट्टियां। ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में काम करने के कई फायदे हैं। फ्लिपकार्ट अपनी मैटरनिटी लीव की वजह से पहले ही महिलाओं की पहली पसंद है, अब उसने मर्दों के लिए भी पैटरनिटी लीव देने का फैसला किया है। वहीं फ्लिपकार्ट अपने उस कर्मचारी को 50,000 की राशि देता है जिसने किसी बच्चे को गोद लिया है। गोद लेने वाले माता या पिता को बाकि कर्मचारियों के जैसे ही छुट्टी मिलती है।
अच्छी सैलेरी और अच्छी छुट्टियां। ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में काम करने के कई फायदे हैं। फ्लिपकार्ट अपनी मैटरनिटी लीव की वजह से पहले ही महिलाओं की पहली पसंद है, अब उसने मर्दों के लिए भी पैटरनिटी लीव देने का फैसला किया है। वहीं फ्लिपकार्ट अपने उस कर्मचारी को 50,000 की राशि देता है जिसने किसी बच्चे को गोद लिया है। गोद लेने वाले माता या पिता को बाकि कर्मचारियों के जैसे ही छुट्टी मिलती है।
जे.डब्लू. मैरियट
जिम, खाने पर छूट, हेल्थ इंशोरेंस, दुनिया घूमने का मौका, दोस्ताना माहौल और ना जाने क्या-क्या है जो जे.डब्लू. मैरियट को काम करने के लिहाज से एक बेहतरीन कंपनी बनाता हैं। मैरियट अपने कर्मचारी को अच्छे पैकेज के अलावा परफार्मेंस के अनुसार इंसेनटिव्स भी देती है। अपने जन्मदिन के दिन कर्मचारी यहां बिना पैसे दिए खाने और रहने का भी मजा ले सकते हैं।
जिम, खाने पर छूट, हेल्थ इंशोरेंस, दुनिया घूमने का मौका, दोस्ताना माहौल और ना जाने क्या-क्या है जो जे.डब्लू. मैरियट को काम करने के लिहाज से एक बेहतरीन कंपनी बनाता हैं। मैरियट अपने कर्मचारी को अच्छे पैकेज के अलावा परफार्मेंस के अनुसार इंसेनटिव्स भी देती है। अपने जन्मदिन के दिन कर्मचारी यहां बिना पैसे दिए खाने और रहने का भी मजा ले सकते हैं।
विज्ञापन
अॅक्सेंचर
छुट्टी चाहिए लेकिन खत्म हो गई हैं? अॅक्सेंचर में काम करने वालों को कभी यह खयाल नहीं सताता। यहां कर्मचारी अपने साथ काम करने वाले से छुट्टी मांग सकते हैं। 'Hours That Help' नाम से पॉलिसी के अंतर्गत कर्मचारी अपने किसी साथ काम करने वालों को छुट्टी दान दे सकते हैं। महिला कर्मचारियों को लुभाने के लिए अॅक्सेंचर ने मैटरनिटी लीव बढ़ा कर 5 महीने की कर दी है।
छुट्टी चाहिए लेकिन खत्म हो गई हैं? अॅक्सेंचर में काम करने वालों को कभी यह खयाल नहीं सताता। यहां कर्मचारी अपने साथ काम करने वाले से छुट्टी मांग सकते हैं। 'Hours That Help' नाम से पॉलिसी के अंतर्गत कर्मचारी अपने किसी साथ काम करने वालों को छुट्टी दान दे सकते हैं। महिला कर्मचारियों को लुभाने के लिए अॅक्सेंचर ने मैटरनिटी लीव बढ़ा कर 5 महीने की कर दी है।