{"_id":"580dbb744f1c1bcd75bc23a9","slug":"how-to-prepare-for-interview","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नौकरी खोज रहे हैं तो इंटरव्यू में ऐसे सवालों के लिए रहें तैयार","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
नौकरी खोज रहे हैं तो इंटरव्यू में ऐसे सवालों के लिए रहें तैयार
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 26 Oct 2016 05:10 PM IST
विज्ञापन
जॉब पाने के लिए इंटरव्यू के पड़ाव को पार करना होता है। इंटरव्यू में ही तय होता है कि कंपनी आपको रखना चाहती है या नहीं। इंटरव्यू के वक्त कुछ सवाल पूछे जाते हैं, सुनने में तो ये आसान लगते हैं पर इन सवालों से इंटरव्यू लेने वाला आपकी काबिलियत को परख लेता है।
Trending Videos
अमूनन इंटरव्यू में सवाल किया जाता है, आपको कंपनी क्यों ले? इस तरह के और भी सवाल हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाते है। हम आपको इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले ऐसे कई सवाल और उनके जवाब बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सवाल- किन बातों की वजह से आप इस पेशे में आ रहे हैं?
लोग अक्सर जॉब हासिल करने के चक्कर में ऐसे सवाल पर झूठ बोल देते हैं जबकि ऐसे सवालों का जवाब पूरी ईमानदारी से दीजिए।
लोग अक्सर जॉब हासिल करने के चक्कर में ऐसे सवाल पर झूठ बोल देते हैं जबकि ऐसे सवालों का जवाब पूरी ईमानदारी से दीजिए।
सवाल- तीन ऐसी वजहें बताएं जिसके कारण हम आपको सेलेक्ट करें?
यह सवाल को दुविधा में डालने के लिए पूछा जाता है। इस सवाल के जवाब में आप अपनी कोई कमजोरी बताएं।
यह सवाल को दुविधा में डालने के लिए पूछा जाता है। इस सवाल के जवाब में आप अपनी कोई कमजोरी बताएं।
विज्ञापन
सवाल- अगर आप सेलेक्ट हो गाए तो क्या करेंगे?
थोड़ा ठहरें और सोचें। कंपनी के बारे में पहली ही सारी जानकारी इकट्ठा करके जाएं। जवाब कंपनी से जुड़ा हुआ दें और उसमें यह बताएं कि आप काम के प्रति कितने प्रतिबद्ध है।
थोड़ा ठहरें और सोचें। कंपनी के बारे में पहली ही सारी जानकारी इकट्ठा करके जाएं। जवाब कंपनी से जुड़ा हुआ दें और उसमें यह बताएं कि आप काम के प्रति कितने प्रतिबद्ध है।