बॉलीवुड में ऐसे तमाम स्टार किड्स मिल जाएंगे जो अपने स्टार माता-पिता की बदौलत फिल्मों में तो आ गए, लेकिन वो खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए जो उनके पैरेन्ट्स का होता था। कुछ ऐसा ही हाल राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर का भी है। आर्य बब्बर को पिता की बदौलत फिल्मों में एंट्री तो मिल गई, लेकिन वह अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस करने में असफल रहे। अपने करीब 20 साल के करियर में आर्य बब्बर ने जितनी भी फिल्मों में काम किया ज्यादातर असफल ही रहीं। हिंदी फिल्मों डूबते करियर के बाद अभिनेता ने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख किया। इस समय आर्य बब्बर पंजाबी फिल्मों में धमाल मचा रहे हैं। अभिनेता आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जानते हैं अभिनेता से जुड़ी कुछ खास बातें-
2 of 4
आर्य बब्बर और राज बब्बर
- फोटो : Social Media
कई फिल्में रहीं फ्लॉप
24 मई 1981 को जन्मे आर्य बब्बर को एक्टिंग विरासत में मिली थी। उनके पिता राज बब्बर हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम हैं। आर्य बब्बर ने फिल्म इंडस्ट्री में साल 2002 में अबके बरस से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अमृता राव नजर आई थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। पहली डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी अभिनेता को लगतार फिल्में मिलती गईं, लेकिन सभी का लगभग यही हाल रहा। आर्य बब्बर ने कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उनमें उन्हें कोई छोटे रोल या साइड रोल में देखा गया।
3 of 4
आर्य बब्बर
- फोटो : आर्य बब्बर
लेखनी में भी आजमाया हाथ
आर्य बब्बर ने सलमान खान की फिल्म रेडी, मटरू की बिजली का मनडोला, गुरु और विरसा जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इनमें अभिनेता को साइड रोल में ही संतुष्ट होना पड़ा। डूबते हुए करियर को संवारने के लिए अभिनेता ने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख किया। लेकिन वहां भी इनको कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। तब आर्य बब्बर ने अभिनय की दुनिया छोड़ लेखनी में हाथ आजमाया। दरअसल उन्हें लिखने का काफी शौक है, इसलिए अभिनेता ने 'पुष्पक विमान' नाम की एक कॉमिक बुक लिखी जिसे खूब पसंद किया गया है।
4 of 4
आर्य बब्बर
- फोटो : आर्य बब्बर
रियलिटी शो में भी आ चुके हैं नजर
आर्य बब्बर हिंदी फिल्मों, पंजाबी फिल्मों के बाद टीवी के सबसे कन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे। बिग बॉस में अभिनेता का अफेयर एक्ट्रेस मिनिषा लांबा से खूब चला था। मिनिषा के अलावा अभिनेता का नाम सृष्टि नायर से भी जोड़ा गया था। बिग बॉस के अलावा अभिनेता धारावाहिक 'संकटमोचन महाबलि हनुमान' में रावण के किरदार में भी नजर आ चुके हैं।