बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में मेघना गुलज़ार की फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग खत्म कर ली है, जिसकी घोषणा एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विक्की हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद पर बनने वाली बायोपिक में लीड एक्टर के तौर पर नजर आ सकते हैं।
{"_id":"64364675df35772be002c56e","slug":"after-sam-bahadur-vicky-kaushal-in-talks-for-biopic-on-dhyan-chand-know-about-the-story-2023-04-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vicky Kaushal: ध्यानचंद की बायोपिक में ईशान नहीं विक्की कौशल आएंगे नजर? मेकर्स कर सकते हैं एक्टर से बातचीत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vicky Kaushal: ध्यानचंद की बायोपिक में ईशान नहीं विक्की कौशल आएंगे नजर? मेकर्स कर सकते हैं एक्टर से बातचीत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Wed, 12 Apr 2023 11:20 AM IST
विज्ञापन
विक्की कौशल
- फोटो : social media
Trending Videos
विक्की कौशल
- फोटो : social media
निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने अपनी अगली की घोषणा की है सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "1500+ गोल, 3 ओलंपिक स्वर्ण पदक, और भारत के गौरव की कहानी। हमें #अभिषेक चौबे के साथ अपनी अगली घोषणा करने में बहुत खुशी हो रही है भारत के हॉकी जादूगर #ध्यानचंद पर एक बायोपिक। "
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्की कौशल
- फोटो : social media
हालांकि पहले अफवाहें थीं कि ईशान खट्टर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे, लेकिन एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेकर्स विकी के साथ फ्लिक के लिए हॉकी स्टिक लेने के लिए आगे की बातचीत कर रहे हैं।
विक्की कौशल
- फोटो : insta
कहानी सुनकर अभिनेता कथित तौर पर प्रभावित हुए, और कहा जाता है कि वह इस प्रोटेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।" कथित तौर पर विक्की काफी समय से टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं, लेकिन वे शूटिंग पर अंतिम फैसला तभी लेंगे जब वह सैम बहादुर के बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे, जिसे निर्माता भी समर्थन दे रहे हैं।
विज्ञापन
विक्की कौशल
- फोटो : Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इससे पहले 'लव पर स्क्वायर फुट' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए स्क्रूवाला के साथ काम किया था।
यह भी पढ़ें- Anupam Kher: अनुपम खेर ने अपने 536वें प्रोजेक्ट का किया एलान, बोले- काम करते रहना चाहिए
यह भी पढ़ें- Anupam Kher: अनुपम खेर ने अपने 536वें प्रोजेक्ट का किया एलान, बोले- काम करते रहना चाहिए