बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। किंग खान की इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होती ही टिकट खिड़की पर कई बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हाल ही में, निर्देशक एटली पर आरोप लग रहे हैं कि 'जवान' के लिए उन्होंने द डार्क नाइट राइजेज से प्रेरणा ली थी। निर्देशक ने अब सच से पर्दा उठाया है।
{"_id":"6511246d86e226903109e5ec","slug":"atlee-reveals-truth-he-took-inspiration-from-the-dark-knight-rises-to-make-shahrukh-khan-jawan-2023-09-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jawan: 'द डार्क नाइट राइजेज' से प्रेरणा लेकर एटली ने किया जवान का निर्माण? निर्देशक ने किया सच का खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jawan: 'द डार्क नाइट राइजेज' से प्रेरणा लेकर एटली ने किया जवान का निर्माण? निर्देशक ने किया सच का खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 25 Sep 2023 11:40 AM IST
विज्ञापन

एटली
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

एटली-जवान
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म निर्माता एटली को जवान के लिए अन्य फिल्मों से प्लॉट पॉइंट और दृश्यों की नकल करने के लिए उनकी लंबे समय तक आलोचना की गई है, लेकिन उनका कहना है कि वह अदालतों में भी गए हैं और मामलों को निष्पक्ष रूप से जीता है। एटली ने बताया कि एक निर्देशक के रूप में उनका इरादा कभी भी वो करने का नहीं रहा है, जो चीज पहले से ही दोहराई जा चुकी है। वह हमेशा कुछ न कुछ अलग करने का विचार रखते हैं।
Adarsh Gourav: आदर्श गौरव ने सतीश कौशिक के साथ काम करने के अनुभव को किया साझा, बताया क्यों थे वह इतने खास
Adarsh Gourav: आदर्श गौरव ने सतीश कौशिक के साथ काम करने के अनुभव को किया साझा, बताया क्यों थे वह इतने खास
विज्ञापन
विज्ञापन

विजय सेतुपति-एटली-शाहरुख खान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
एटली को थेरी, मेर्सल और बिगिल जैसी तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिसका कुछ अंश उनकी नई ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में भी नजर आता है। शाहरुख खान की यह फिल्म एटली की हिंदी निर्देशन में पहली फिल्म है, जिसे साउथ से लेकर बॉलीवुड के दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं।
KKK13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' से हुआ इस कंटेस्टेंट पत्ता साफ, जीतने के इतने करीब पहुंचकर हारा ये खिलाड़ी
KKK13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' से हुआ इस कंटेस्टेंट पत्ता साफ, जीतने के इतने करीब पहुंचकर हारा ये खिलाड़ी

शाहरुख खान-एटली
- फोटो : सोशल मीडिया
पिछले दिनों एटली ने यह भी खुलासा किया था कि जवान के बाद उन्हें हॉलीवुड से ऑफर आने लगे थे। एटली ने कहा, 'अगर मैं कोई फिल्म बना रहा हूं तो सिर्फ हीरो से ही नहीं, मुझे निर्माता से भी प्यार करना होगा। ईमानदारी प्यार के साथ आती है। मैं अपना समय लोगों के साथ बिताता हूं और देखता हूं कि क्या हम वास्तव में मेल खाते हैं और क्या मैं उनसे प्यार कर सकता हूं और उनसे कुछ सीख सकता हूं।'
KKK13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' से हुआ इस कंटेस्टेंट पत्ता साफ, जीतने के इतने करीब पहुंचकर हारा ये खिलाड़ी
KKK13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' से हुआ इस कंटेस्टेंट पत्ता साफ, जीतने के इतने करीब पहुंचकर हारा ये खिलाड़ी
विज्ञापन

डायरेक्टर एटली
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि एटली की फिल्म 'जवान' 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है।शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति-स्टारर 'जवान' सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।