बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन फिल्माने वाले एक्टर्स कई बार kiss की वजह से बड़े विवाद में फंस चुके हैं। अब बात चाहे ड्रामा क्वीन राखी सावंत की हो या फिर फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट की। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तो ऐसे हैं जो किसिंग के कारण न केवल सुर्खियों में रहे हैं बल्कि अपने नाम एक नए विवाद को भी जोड़ा। तो आइए आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ किसिंग विवादों के बारे में जब ये चर्चा में आ गया।
{"_id":"5c62a8afbdec2273934e199c","slug":"bollywood-biggest-kissing-controversies-which-makes-headlines-on-kiss-day","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बेटी के साथ किस करने को लेकर विवादों में आए थे महेश भट्ट, ये हैं बॉलीवुड के विवादित KISS","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
बेटी के साथ किस करने को लेकर विवादों में आए थे महेश भट्ट, ये हैं बॉलीवुड के विवादित KISS
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजय जैन
Updated Wed, 13 Feb 2019 03:34 PM IST
विज्ञापन
bollywood controversies kiss
Trending Videos
mika singh
राखी और मिका सिंह
2007 में जब राखी सावंत मीका की बर्थडे पार्टी में गई थीं, तो वहां मीका ने उन्हें पकड़ कर जबरदस्ती किस किया था। इस किस के बाद काफी विवाद हुआ था जिसके बाद राखी सावंत मीका पर भड़क गईं थीं। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था।
2007 में जब राखी सावंत मीका की बर्थडे पार्टी में गई थीं, तो वहां मीका ने उन्हें पकड़ कर जबरदस्ती किस किया था। इस किस के बाद काफी विवाद हुआ था जिसके बाद राखी सावंत मीका पर भड़क गईं थीं। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
siddharth mallya deepika kiss
दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या
दीपिका पादुकोण भी सिद्धार्थ माल्या के साथ किसिंस सीन को लेकर साल 2013 में काफी सुर्खियों में रही थीं। उस वक्त IPL टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच चल रहा था। दीपिका सिद्धार्थ एक साथ बैठकर मैच देख रहे थे। ऐसे में रॉयल चैलेंजर ने जैसे जीत हासिल की सिद्धार्थ ने दीपिका को पकड़कर किस कर लिया।
दीपिका पादुकोण भी सिद्धार्थ माल्या के साथ किसिंस सीन को लेकर साल 2013 में काफी सुर्खियों में रही थीं। उस वक्त IPL टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच चल रहा था। दीपिका सिद्धार्थ एक साथ बैठकर मैच देख रहे थे। ऐसे में रॉयल चैलेंजर ने जैसे जीत हासिल की सिद्धार्थ ने दीपिका को पकड़कर किस कर लिया।
mahesh bhatt
महेश भट्ट और पूजा भट्ट
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट की लाइफ हमेशा विवादों में रही है। उन्हीं में से एक विवाद है अपनी ही बेटी पूजा भट्ट को किस करने को लेकर। सालों पहले स्टारडस्ट मैगजीन के लिए उन्होंने पूजा के साथ लिपलॉक सीन दिया था। ये फोटोशूट मैगजीन के कवर पेज पर छापा था। इस फोटो ने काफी विवाद खड़ा किया गया। फोटो के विवाद में आने की बड़ी वजह महेश भट्ट का कमेंट भी था। उन्होंने कहा था कि अगर पूजा उनकी बेटी न होतीं तो वे उनसे शादी कर लेते।
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट की लाइफ हमेशा विवादों में रही है। उन्हीं में से एक विवाद है अपनी ही बेटी पूजा भट्ट को किस करने को लेकर। सालों पहले स्टारडस्ट मैगजीन के लिए उन्होंने पूजा के साथ लिपलॉक सीन दिया था। ये फोटोशूट मैगजीन के कवर पेज पर छापा था। इस फोटो ने काफी विवाद खड़ा किया गया। फोटो के विवाद में आने की बड़ी वजह महेश भट्ट का कमेंट भी था। उन्होंने कहा था कि अगर पूजा उनकी बेटी न होतीं तो वे उनसे शादी कर लेते।
विज्ञापन
bipasha
बिपाशा बसु और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फुटबॉल के जाने-माने खिलाड़ी रोनाल्डो ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबके सामने किस करके भारतीय मीडिया में भी सुर्खियां बटोरी थीं। क्रिस्टियानो और बिपाशा का किस इतना विवादों में रहा कि इसके बाद जॉन अब्राहम से उनका ब्रेकअप तक हो गया।
फुटबॉल के जाने-माने खिलाड़ी रोनाल्डो ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबके सामने किस करके भारतीय मीडिया में भी सुर्खियां बटोरी थीं। क्रिस्टियानो और बिपाशा का किस इतना विवादों में रहा कि इसके बाद जॉन अब्राहम से उनका ब्रेकअप तक हो गया।