आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर शुरू हो चुकी है। इन दोनों फिल्मों के क्लैश की लंबे समय से चर्चा थी। हालांकि इन दोनों के अलावा सिनेमाघरों में कई और फिल्मों के बीच भिडंत होने वाली है जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं। अगर आपका मन आमिर और अक्षय की फिल्मों से इतर कोई और मूवी देखने का हो तो ये फिल्में आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती हैं।
{"_id":"62f4d16e7cf1673ff31f09fe","slug":"box-office-clash-kiccha-sudeep-samantha-prabhu-anupam-kher-prakash-raj-film-release-on-12-august","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Clash: आमिर-अक्षय के बाद होगी किच्चा सुदीप-सामंथा की टक्कर, इस शुक्रवार रिलीज होंगी ये नौ फिल्में","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Box Office Clash: आमिर-अक्षय के बाद होगी किच्चा सुदीप-सामंथा की टक्कर, इस शुक्रवार रिलीज होंगी ये नौ फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Thu, 11 Aug 2022 03:23 PM IST
विज्ञापन

सामंथा-किच्चा सुदीप
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

फिल्म- यशोदा
- फोटो : सोशल मीडिया
तेलुगू में रिलीज होंगी ये फिल्में
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से यह शुक्रवार काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दिन तेलुगू भाषा में चार फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सामंथा की यशोदा का है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा चंदू मोंडेटी के निर्देशन में बनी फिल्म 'कार्तिकेयन 2' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, आदित्य मोहन और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आएंगे। इन दो फिल्मों के अलवा नितिन कैथराइन ट्रेसा, कृति शेट्टी अभिनीत फिल्म 'मचेरला नियोजकावर्गम' भी इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। लक्ष्मण के कृष्णा के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्वाथिमुथ्य' भी इस शुक्रवार को लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन

किच्चा सुदीप
- फोटो : सोशल मीडिया
किच्चा सुदीप की फिल्म भी होगी रिलीज
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की टक्कर की खबरों के बीच यह खबर कहीं दब सी गई कि इस हफ्ते कन्नड़ इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम रवि बोपन्ना है। फिल्म में उनके अलावा राधिका कुमार ने भी काम किया है। फिल्म के निर्देशक रवि चंद्रम हैं। इसके अलावा योगराज भारत के निर्देशन में बनी 'गालीपता 2' और राम नारायण की फिल्म अब्बारा भी इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है।

फिल्म विरुमन
- फोटो : सोशल मीडिया
तमिल में भी कई बड़े सितारों की फिल्म देगी दस्तक
यह हफ्ता तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। तमिल दर्शकों को शुक्रवार के दिन मसाला और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलने वाला है। इस दिन कई बड़े सितारों की फिल्म रिलीज होने जा रही है। कार्थी की 'विरुमन' 12 अगस्त को दस्तक देगी। इसमें उनके अलावा अदिति शंकर और प्रकाश राज भी हैं। वहीं, निर्देशक वेंकट राघवन की फिल्म 'कदमैयाइस' भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसमें याशिका आनंद, मोटाई राजेंद्रन की प्रमुख भूमिका है। यह पूरी तरह से कॉमेडी एंटरटेनर है।