तस्वीर शेयर कर अभिनेत्री ने फिर सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- क्या यही लॉकडाउन है?
पूजा के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। पूजा बेदी ने बीच की तस्वीर शेयर कर लिखा, "क्या ये लॉकडाउन (Lockdown) है ? या समुद्र तट पर लोग छुट्टी मना रहे हैं? हम इस तरह से महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को कैसे रोक पाएंगे?" पूजा बेदी ने इस तरह ट्वीट के जरिए एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
Is this a LOCKDOWN??? OR a damn holiday on the beach? HOW will we control the #Covid19India numbers in #coronamaharashtra ? @CMOMaharashtra @MumbaiPolice @narendramodi @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/iROJqf3Woe
अपने इसी संबोधन में पीएम मोदी ने देश में 21 दिन के लिए पूर्णरूप से लॉकडाउन की घोषणा की थी। बता दें कि भारत में कोरोनावायरस कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 700 से ज्यादा हो गई है। वहीं, इस बीमारी के शिकार 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोनावायरस करीब 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। अकेले चीन और इटली में ही मरने वालों का आंकड़ा 10000 के पार हो चुका है। साढ़े चार लाख लोग इससे संक्रमित हैं। तीन अरब से ज्यादा लोग लॉकडाउन में रहने को मजबूर हैं।