बॉलीवुड एक्ट्रेस एशा देओल ने 10 जून को बेटी को जन्म दिया। इसकी जानकारी एशा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। बेटी का नाम एशा ने मिराया तख्तानी रखा है। दोबारा नानी बनने के बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और तुरंत बेटी से मिलने अस्पताल पहुंचे।
नातिन से मिलने झोले में मिठाई लेकर पहुंचे हेमा-धर्मेंद्र, नाना-नानी बनते ही खुशी का नहीं रहा ठिकाना
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की ये तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए। बेटी से मिलने के दौरान हेमा और धर्मेंद्र मिठाई के डब्बों से भरा झोला लेकर पहुंचे। दोनों के साथ नजर आ रहे शख्स के हाथ में झोला देखा जा सकता है।
परिवार के लिए ये बेहद खुशी का मौका है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी और सनी देओल भाजपा के टिकट से जीत दर्ज की। अब बेटी एशा के घर नन्हीं परी आई है। जाहिर है नाना-नानी के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on
एशा ने फरवरी 2012 में बिजनेसमैन भारत तख्तानी से सगाई की थी। जिसके बाद 29 जून 2012 को जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में दोनों शादी के बंधन में बंधे। शादी के 5 साल बाद 20 अक्टूबर 2017 को एशा ने बेटी राध्या को जन्म दिया था।