{"_id":"65bc4a1ede642a9e180e5d5b","slug":"interesting-facts-about-heroines-of-heeramandi-sanjay-leela-bhansali-manisha-koirala-sonakshi-sharmin-segal-2024-02-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Heeramandi: नेटफ्लिक्स की सीरीज से री-लॉन्च होगी भंसाली की भांजी, ‘फाइटर’ की इस हीरोइन का भी किस्सा कमाल का","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Heeramandi: नेटफ्लिक्स की सीरीज से री-लॉन्च होगी भंसाली की भांजी, ‘फाइटर’ की इस हीरोइन का भी किस्सा कमाल का
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Fri, 02 Feb 2024 07:29 AM IST
सार
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के फर्स्ट लुक में इसकी हीरोइनों को भंसाली ने बिल्कुल अलग रंग रूप में प्रस्तुत किया है।
विज्ञापन
1 of 7
हीरामंडी: द डायमंड बाजार
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की रिलीज इसी साल नेटफ्लिक्स होनी तय हो गई है। सीरीज के फर्स्ट लुक में इसकी हीरोइनों को भंसाली ने बिल्कुल अलग रंग रूप में प्रस्तुत किया है। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख के साथ ही इसमें शर्मिन सहगल भी एक दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। शरमिन को इसके पहले भंसाली अपनी कंपनी की फिल्म ‘मलाल’ में चार साल पहले लॉन्च कर चुके हैं। कहा जा रहा कि ये सीरीज शरमिन की री-लॉन्च का बड़ा प्लेटफॉर्म बनने जा रही हैं। सीरीज में शामिल बाकी हीरोइनों की भी कहानी कम कमाल नहीं है। आइए जानते हैं ‘हीरामंडी’ के इन हीरों के बारे में...
Trending Videos
2 of 7
मनीषा कोइराला (हीरामंडी)
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मनीषा कोइराला
निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'खामोशी - द म्यूजिकल' में काम कर चुकी अभिनेत्री मनीषा कोइराला वेब सीरीज 'हीरामंडी' की सबसे सीनियर कलाकार हैं। सीरीज में वह लाहौर की मशहूर तवायफ की भूमिका निभा रही हैं। मनीषा कोइराला कहती हैं, 'संजय के साथ मैंने 'खामोशी-द म्यूजिकल' में काम किया और तभी से हम एक दूसरे के संपर्क में लगातार हैं। उनकी फिल्में हमेशा लीक से हटकर रही हैं। उनकी फिल्मों में महिला किरदार उभरकर आते हैं। इस सीरीज में भी महिला किरदारों का एक अलग ही रंग देखने को मिलेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
सोनाक्षी सिन्हा (हीरामंडी)
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सोनाक्षी सिन्हा
वेब सीरीज 'दहाड़' में मामला न जमने के बाद अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज 'हीरामंडी' से अपना करियर पटरी पर लौटने की उम्मीदें लगाए बैठी हैं। वह कहती हैं, 'मैं इस सीरीज का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। इस शो में मेरा बहुत ही खास और अलग किरदार है। भंसाली सर इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि अपने सभी कलाकारों से बेस्ट परफॉर्मेंस कैसे निकालना है। वह परदे पर जादू रचते है जो सिर्फ वही कर सकते हैं।'
वेब सीरीज 'जुबली' में दमदार भूमिका निभाकर बीते साल ओटीटी की हीरोइन नंबर वन बनी अदिति राव हैदरी को 'ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड' के बाद एक बार फिर इतिहास को जीने का मौका मिला है। वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर बहुत ही उत्साहित है। वह कहती हैं, 'वेब सीरीज 'हीरामंडी' मेरे करियर का ड्रीम प्रोजेक्ट है।' अदिति राव हैदरी मानती है कि इस सीरीज के जरिए उन्हें इतिहास के एक अनोखे पन्ने को समझने और जानने को मिलता है।
विज्ञापन
5 of 7
ऋचा चड्ढा (हीरामंडी)
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ऋचा चड्ढा
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इस बात का खुलासा किया कि इस सीरीज के लिए उन्हें कथक नृत्य सीखना पड़ा। वह कहती हैं, 'मैंने अपने स्कूल के दिनों में कथक नृत्य सीखना शुरू किया था, लेकिन परीक्षा की वजह से मुझे इसे बीच में छोड़ना पड़ा। लेकिन 'हीरामंडी' के किरदार के लिए मुझे कथक नृत्य सीखने की जरूरत थी, इसलिए मैंने इसे विधिवत फिर से सीखा। इस सीरीज की कहानी 1940 के लाहौर की है।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।