इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए नामांकित कलाकारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार नेटफ्लिक्स को भारत सहित सात देशों से दस ग्लोबल नॉमिनेशन मिले हैं। इनमें दो नामांकन नेटफ्लिक्स इंडिया के खाते में आए हैं। एक नॉमिनेशन बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अभिनेत्री शेफाली शाह को मिला है। उन्हें वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' में अपने किरदार के लिए यह नामांकन मिला है। वहीं दूसरा नामांकन कॉमेडी श्रेणी में 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए वीर दास को मिला है।
{"_id":"6513d7f652a5f66c7d016357","slug":"international-emmy-awards-2023-netflix-india-secured-two-nominations-one-for-shefali-shah-for-delhi-crime-2-2023-09-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"International Emmy Awards 2023: नेटफ्लिक्स इंडिया के खाते में आए दो नामांकन, शेफाली शाह-वीर दास ने मारी बाजी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
International Emmy Awards 2023: नेटफ्लिक्स इंडिया के खाते में आए दो नामांकन, शेफाली शाह-वीर दास ने मारी बाजी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 27 Sep 2023 01:03 PM IST
विज्ञापन

शेफाली शाह-वीर दास
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos

दिल्ली क्राइम 2
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बता दें कि 'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीजन में शेफाली शाह ने एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार अदा किया। इसी सीरीज में अपने शानदार अभिनय के लिए एमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए उन्हें नॉमिनेट किया गया है। इससे पहले वर्ष 2020 में 'दिल्ली क्राइम' को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड मिला था। एमी अवॉर्ड पाने वाली यह पहली भारतीय सीरीज बनी। पहला सीजन दिल्ली में हुए निर्भया केस पर आधारित था।
विज्ञापन
विज्ञापन

वीर दास
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
क्राइम ड्रामा सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को दूसरी बार इंटरनेशनल एमी के लिए नामांकित किया गया है। वहीं, इससे पहले वीर दास को भी उनके नेटफ्लिक्स स्पेशल 'वीर दास: फॉर इंडिया' के लिए 2021 इंटरनेशनल एमी में नामांकन मिला था। इस साल उन्होंने कॉमेडी श्रेणी में 'वीर दास: लैंडिंग' के जरिए वापसी की है। ये दोनों नॉमिनेशन नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। नेटफ्लिक्स को मिले कुल दस नॉमिनेशन में से दो भारत के हैं।
TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर लगाए चौंकाने वाले आरोप, जेनिफर ने भी किया समर्थन
TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर लगाए चौंकाने वाले आरोप, जेनिफर ने भी किया समर्थन

शेफाली शाह
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन पर खुशी जताते हुए शेफाली शाह ने कहा, 'मैं क्या महसूस कर रही हूं, इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे लिए 'दिल्ली क्राइम' सच में एक स्पेशल प्रोजेक्ट है। पहला सीजन 2020 में एमी अवॉर्ड लेकर आया और अब दूसरे सीजन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की केटेगरी में नॉमिनेशन मिलना, वाकई खुशी की बात है। दर्शकों के बिना यह संभव नहीं था। वहीं दुनिया के सामने इस स्टोरी को लाने के लिए नेटफ्लिक्स ने प्लेटफॉर्म दिया, उसके लिए भी शुक्रगुजार हूं'।
Ganapath: 'गणपत' का नया पोस्टर जारी, टाइगर संग कृति की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, इस दिन रिलीज होगा टीजर
Ganapath: 'गणपत' का नया पोस्टर जारी, टाइगर संग कृति की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, इस दिन रिलीज होगा टीजर
विज्ञापन

शेफाली शाह-वीर दास
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वीर दास ने अपने नॉमिनेशन को लेकर कह, 'यह गर्व की बात है। कॉमेडी कैटेगरी में दुनियाभर के टीवी शो में से भारत को नॉमिनेशन मिलना बड़ी बात है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहद खुश हूं। दिल्ली क्राइम 2 और वीर दास: लैंडिंग के अलावा डेरी गर्ल्स (कॉमेडी), द एम्प्रेस (ड्रामा सीरीज), एक्स्ट्राऑर्डिनरी अटार्नी वू (ड्रामा सीरीज), गुडेटामा (किड्स: लाइव एक्शन), हार्टब्रेक हाई (किड्स: लाइव एक्शन), मैन वर्सेस बी (शॉर्ट फॉर्म सीरीज), 'द नटी बॉय' (किड्स: एनिमेशन) और 'रिलक्कुमा का थीम पार्क एडवेंचर' (किड्स: एनिमेशन) को नामांकन मिला है।
Meezaan Jafri Interview: भंसाली सर ने कहा भीड़ में खड़े हो जाओ, बस मैं बन गया रणवीर सिंह का बॉडी डबल
Meezaan Jafri Interview: भंसाली सर ने कहा भीड़ में खड़े हो जाओ, बस मैं बन गया रणवीर सिंह का बॉडी डबल