कंगना रणौत अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो किसी पर निशाना साधे चाहे वो किसी की तारीफ करें वह सुर्खियों में आ जाता है। अब कंगना रणौत को लेकर हंसल मेहता ने एक ट्वीट किया जिस पर अभिनेत्री ने मजेदार जवाब दिया। सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह ट्वीट काफी पसंद आ रहा है।
हंसल मेहता के ट्वीट पर कंगना ने लिखा- ‘प्यार तो करते हो आप पता नहीं छुपाते क्यों हो’, यूजर्स ने यूं लिए मजे
दरअसल, रोजी रोटी (Rosie Roti) नाम के ट्विटर अकाउंट ने सवाल पूछा कि 'आज के समय में भारतीय सिनेमा में काम करने वाली कौन सी महिला एक्टर सबसे महान है, आपके हिसाब से? कोई विवरण या योग्यता की जरूरत नहीं है। भाषा और शैली की कोई सीमा नहीं है। सिर्फ एक नाम।‘ यह ट्वीट वायरल हो गया जिस पर निर्देशक हंसल मेहता ने अपना जवाब दिया।
हंसल मेहता ने फिल्म मणिकर्णिका से कंगना की एक तस्वीर साझा की। हंसल मेहता के ट्वीट पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘हम्म मुझे पता था प्यार तो करते हो.. मगर पता नहीं छुपाते क्यों हो।‘
Hmmm mujhe pata tha payaar toh karte ho ... magar pata nahi chupate kyun ho 🙂 https://t.co/ylVKPKGZlm
कंगना के ट्वीट पर फिर हंसल मेहता ने गाना 'छुपाना भी नहीं आता, बताना भी नहीं आता' साझा किया। आगे जवाब में कंगना ने हंसने वाला इमोटिकॉन पोस्ट किया।
😂😂
Aapke acting, talent aur movies ke toh sab beshak deewane hai. Shikayat toh attitude, arrogance, aur ideology se hai!🙏🏼
— InertMind (@NobleAbhiyanta) April 1, 2021
Best wishes & good luck!👍🏼
QUEEN 👑🥺 Chupana Bhi Nahi Aata, Jatana Bhi Nahin Aata...Par, Hume Tumse Mohobbat Hai....🥰
— கங்கனா ❁ (@KanganaNet) April 1, 2021
.
.pic.twitter.com/3pZVRRiSrH
No doubt you are a wonderful actor hence all are.praising..Mehta is one of that...right..
— Ramakrishnan R: Living in Great Modi Era.. (@NameInvader) April 2, 2021
Questions is wrong
— Ankit Sharma (@ankitsharma005) April 1, 2021
who is legendary actress- with no 2nd thoughts and no options only kangana