बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकएंड में 50 करोड़ रुपये से भी कम की कमाई की है। इतना ही नहीं आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल रिलीज हुई वरुण धवन की 'जुग जुग जियो' और अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' व 'सम्राट पृथ्वीराज' से तक पिट गई है।
LSC Weekend Collection: सम्राट पृथ्वीराज से पिट गया लाल सिंह चड्ढा, पूरे हफ्ते में भी नहीं हुई 40 करोड़ की कमाई
कुल कमाई में सम्राट पृथ्वीराज से पिटी लाल सिंह चड्ढा
शुरुआती आंकड़ाें के मुताबिक आमिर खान की फिल्म ने चौथे दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। गुरुवार को रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा ने चार दिनों में कुल 37.96 करोड़ की कमाई की है, जो अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज की कमाई से भी कम है। क्योंकि सम्राट पृथ्वीराज ने तीन दिनों के अंदर 39.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। वहीं आमिर की फिल्म चार दिनों में भी 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।
बच्चन पांडे व जुग जुग जियों से पीछे
वहीं वीकएंड की बात करें तो 'लाल सिंह चड्ढा' ने अपने पहले साप्ताहांत पर 26.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो वरुण धवन, रणबीर कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई की तुलना में बहुत कम है। जी हां, पहले वीकएंड पर 'जुग जुग जियो', 'बच्चन पांडे', 'शमशेरा' और 'सम्राट पृथ्वीराज' ने क्रमश: 36.93 करोड़ रुपये, 31.75 करोड़ रुपये, 36.17 करोड़ रुपये और 39.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
| फिल्म | ओपनिंग डे | वीकएंड | कुल कमाई |
| लाल सिंह चड्ढा | 11.7 करोड़ रुपये | 26.26 करोड़ रुपये | 37.96 करोड़ रुपये - अब तक का कलेक्शन |
| सम्राट पृथ्वीराज | 10.70 करोड़ रुपये | 39.40 करोड़ रुपये | 68.05 करोड़ रुपये |
| बच्चन पांडे | 13.25 करोड़ रुपये | 36.17 करोड़ रुपये | 49.98 करोड़ रुपये |
| शमशेरा | 10.25 करोड़ रुपये | 31.75 करोड़ रुपये | 42.48 करोड़ रुपये |
| जुग जुग जियो | 9.28 करोड़ रुपये | 36.93 करोड़ रुपये | 85.03 करोड़ रुपये |