सब्सक्राइब करें

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए उठाया ये बड़ा कदम, सोशल मीडिया पर खुद किया ऐलान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Riya Kumari Updated Sun, 02 Dec 2018 01:28 PM IST
विज्ञापन
malaika arora removes khan from her social media account
arjun kapoor malaika arora - फोटो : instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने नाम के आगे से ‘खान’ सरनेम अब हटा दिया है। पूर्व पति अरबाज खान से तलाक के साल भर बाद उन्होंने यह कदम उठाया। अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं मलाइका इन दिनों अपने नये प्यार को लेकर चर्चा में हैं। 2017 में अरबाज खान से तलाक लेने के बाद से ही उन्हें लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। 

Trending Videos
malaika arora removes khan from her social media account
malaika arora, arjun kapoor - फोटो : twitter

अर्जुन कपूर से मलाइका की दोस्ती की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। पिछले कुछ समय से अफवाहों का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि मलाइका अब अर्जुन कपूर से शादी कर सकती हैं, हालांकि दोनों ने अपने संबंधों को लेकर कोई ऐसा संकेत नहीं दिया है कि उनकी शादी की खबरों पर विश्वास किया जा सके। फिलहाल अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपना नाम सिर्फ मलाइका अरोड़ा कर लिया है। जबकि कुछ समय पहले तक यह मलाइका अरोड़ा खान हुआ करता था।

विज्ञापन
विज्ञापन
malaika arora removes khan from her social media account
Malaika Arora - फोटो : instagram

माना जा रहा है अर्जुन कपूर और मलाइका के रिलेशनशिप को लेकर केवल औपचारिक ऐलान होना ही बाकी है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने जब अपने इंस्टाग्राम एकाउंट की स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की तो उसके बाद वह सुर्खियों में आ गईं। इस तस्वीर की खास बात ये थी कि उनके गले में AM लिखा हुआ एक पेंडेंट था। 

malaika arora removes khan from her social media account
malaika arora, arjun kapoor - फोटो : amar ujala

जैसे ही फैंस ने मलाइका के गले में ये पेंडेंट देखा तो सभी ने उसे मलाइका और अर्जुन के नाम से जोड़कर देखा। लोगों ने इसे मलाइका का इजहार-ए-इश्क मान लिया लेकिन मलाइका ने दूसरी स्टोरी शेयर कर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया। उन्होंने दूसरी फोटो में बताया कि यह पेंडेंट उनकी फ्रेंड वाहबिज मेहता ने गिफ्ट किया है। जिसका मतलब M A यानी मलाइका अरोड़ा है। अब फैंस को तो M A का मतलब मलाइका और अर्जुन लग रहा था और लगे भी क्यों न पहले वाली तस्वीर में A पहले और M बाद में है लेकिन दूसरी तस्वीर में मलाइका ने M पहले और A बाद में कर लिया है। खैर अब मलाइका ने साफ कर ही दिया है तो क्या कहा जा सकता है।

विज्ञापन
malaika arora removes khan from her social media account
malaika arora, arjun kapoor - फोटो : instagram

ऐसे में इंडस्ट्री में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर कब यह सेलिब्रिटी मीडिया के सामने सच को स्वीकारेंगे और कब शादी की घोषणा होगी। संभव है कि 2019 में अर्जुन और मलाइका सात फेरों के लिए तैयार हो जाएं। गौरतलब है कि अर्जुन 33 और मलाइका 45 बरस की हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed