सब्सक्राइब करें

New Parliament: रजनीकांत, SRK और अक्षय के ट्वीट पर ये बोले पीएम मोदी, नए संसद भवन का वीडियो शेयर कर रहे सितारे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Sun, 28 May 2023 09:04 AM IST
विज्ञापन
new parliament bollywood celebs reaction shahrukh khan amitabh bachchan akshay kumar anupam kher
1 of 5
शाहरुख खान, अक्षय कुमार, पीएम मोदी - फोटो : सोशल मीडिया
loader
लोकतंत्र के नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और देश को नया संसद भवन मिल चुका है। मंत्रोच्चार और पूरे विधि-विधान से पूजा हुई और पीएम ने इसका उद्धाटन किया। कई मायनों में नया संसद भवन देश के लिए पिछले संसद भवन से खास है। कुछ समय पहले पीएम ने एक वीडियो जारी करके उसपर वॉइसओवर करने के लिए कहा था। इसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें सेलिब्रिटीज और सुपरस्टार भी पीछे नहीं रहे। जहां वीडियो पर शाहरुख खान ने अपना वॉइसओवर दिया वहीं इसपर और भी तमाम सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
Trending Videos
new parliament bollywood celebs reaction shahrukh khan amitabh bachchan akshay kumar anupam kher
2 of 5
अक्षय कुमार - फोटो : सोशल मीडिया
अक्षय कुमार ने संसद भवन का वीडियो साझा कर अपनी आवाज में उसपर वॉइसओवर किया है। वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है। यह सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे। अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बहुत अच्छे ढंग से आपने अपने विचार व्यक्त किए हैं। हमारी नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है। यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य के लिए जीवंत आकांक्षाओं को दर्शाता है। वहीं हेमा मालिनी ने बीते दिन वीडियो साझा कर लिखा, नए संसद भवन के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय व निष्पक्षता के प्रतीक तथा धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर पवित्र सेंगोल को ग्रहण कर नए भवन में इसकी स्थापना करेंगे। ये देश के लिए सम्मान और गौरव का विषय है। 



इसे भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने नए संसद भवन की जमकर की तारीफ, वीडियो शेयर कर कह दी दिल छू लेने वाली बात
विज्ञापन
new parliament bollywood celebs reaction shahrukh khan amitabh bachchan akshay kumar anupam kher
3 of 5
शाहरुख खान - फोटो : instagram/imsrk
वहीं शाहरुख खान ने वीडियो साझा कर कहा, यह नया घर इतना बड़ा है कि इसमें देश के हर राज्य, हर प्रदेश, गांव-शहर और कोने-कोने के लिए जगह बन सके। इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश के हर जाति-प्रजाति और धर्म को प्यार कर सकें। इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके। जहां सत्यमेव जयते का नारा सिर्फ एक स्लोगन नहीं बल्कि विश्वास हो। जहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा और खंबा सिर्फ एक लोगो नहीं बल्कि हमारा इतिहास हो। शाहरुख के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, सुन्दर तरीके से व्यक्त किया है। नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है। यह परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ता है।
 
new parliament bollywood celebs reaction shahrukh khan amitabh bachchan akshay kumar anupam kher
4 of 5
मनोज मुंतशिर - फोटो : सोशल मीडिया
वहीं मनोज मुंतशिर ने भी इस वीडियो पर वॉइसओवर कर कहा- मेरी आंखों में ऐसा दिखता है नया संसद भवन। नए संसद भवन के उद्धाटन पर खुशी जताते हुए अमिताभ बच्चन और स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट किया है। वहीं अनुपम खेर ने कविता लिखकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-

यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं,
यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का..
यह प्रतीक है उनकी आशाओं का,
यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का..
यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का,
यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का..
इसकी नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है

 
 
विज्ञापन
new parliament bollywood celebs reaction shahrukh khan amitabh bachchan akshay kumar anupam kher
5 of 5
नया संसद भवन - फोटो : PTI
पीएम मोदी ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के ट्वीट को भी रिट्वीट करते हुए अपनी बात कही-

वहीं नए संसद भवन की बात करें तो  इसमें लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। संयुक्त बैठक की स्थिति में लोकसभा कक्ष में ही 1,280 सदस्य बैठ सकते हैं। भवन में तीन मुख्य द्वार हैं। इनके नाम ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार हैं। वीआईपी, सांसदों और आगंतुकों के लिए प्रवेश के अलग-अलग द्वार हैं। इसमें एक बड़ा और आलीशान कांस्टीट्यूशन हॉल है, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed