{"_id":"6739a25394deeb82c60d0451","slug":"parineeti-chopra-shared-a-post-on-social-media-the-actress-was-seen-singing-the-song-pareshaan-2024-11-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट, 'परेशान' गाना गाते हुए नजर आईं अभिनेत्री","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट, 'परेशान' गाना गाते हुए नजर आईं अभिनेत्री
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Sun, 17 Nov 2024 01:34 PM IST
सार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टूडियो की तस्वीर साझा की है। इसमें वो स्टूडियो में गाना गाती नजर आ रही हैं।
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की है। इसमें वे स्टूडियो में गाना गाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में परिणीति बहुत खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर और वीडियो को प्रशंसकों ने भी बहुत पसंद किया है।
Trending Videos
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखी ये बात
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करने के साथ वीडियो भी साझा किया है। इसमें वे अपनी फिल्म इश्कजादे का गाना 'परेशान' गाती नजर आ रही हैं। परिणीति ने तस्वीर में लिखा, स्टूडियो डे..लेकिन ये स्टूडियो में एसी टेंपरेचर कौन सेट करता है। ब्लैंकेट (कंबल) जिंदाबाद।
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करने के साथ वीडियो भी साझा किया है। इसमें वे अपनी फिल्म इश्कजादे का गाना 'परेशान' गाती नजर आ रही हैं। परिणीति ने तस्वीर में लिखा, स्टूडियो डे..लेकिन ये स्टूडियो में एसी टेंपरेचर कौन सेट करता है। ब्लैंकेट (कंबल) जिंदाबाद।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
प्रशंसकों ने पसंद की तस्वीर
परिणीति चोपड़ा ने लिखा की तस्वीर को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मेरी हमेशा से परेशान गाना पसंद करती हूं, मुझे आपका गाना सुनकर सुकून मिलता है। परिणीति चोपड़ा की तस्वीर पर प्रशंसकों ने लव यूजर शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं दीदी, भगवान आपको आशीर्वाद दे।
परिणीति चोपड़ा ने लिखा की तस्वीर को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मेरी हमेशा से परेशान गाना पसंद करती हूं, मुझे आपका गाना सुनकर सुकून मिलता है। परिणीति चोपड़ा की तस्वीर पर प्रशंसकों ने लव यूजर शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं दीदी, भगवान आपको आशीर्वाद दे।
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
परिणीति चलाएंगी यूट्यूब चैनल
परिणीति ने मंगलवार (5 नवंबर) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। इस क्लिप में वह अपने नए यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी देती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि वह अपने रोजमर्रा की झलक फैंस को दिखाएंगी।
परिणीति ने मंगलवार (5 नवंबर) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। इस क्लिप में वह अपने नए यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी देती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि वह अपने रोजमर्रा की झलक फैंस को दिखाएंगी।
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
यूट्यूब चैनल को लेकर कही ऐसी बात
उन्होंने लिखा, इतने वर्षों में मैंने जानबूझकर अपने जीवन का लगभग केवल एक प्रतिशत हिस्सा ही सोशल मीडिया पर साझा किया है। मैं बहुत कुछ करती हूं, लेकिन हमेशा यह सब निजी रखना ही पसंद करती हूं। कुछ भी न साझा करने के मेरे फैसले ने मेरी सोशल मीडिया टीम को गंभीर रूप से निराश किया है। अब उनके बहुत समझाने के बाद मुझे लगता है कि अब थोड़ा और खुलने का समय आ गया है।
उन्होंने लिखा, इतने वर्षों में मैंने जानबूझकर अपने जीवन का लगभग केवल एक प्रतिशत हिस्सा ही सोशल मीडिया पर साझा किया है। मैं बहुत कुछ करती हूं, लेकिन हमेशा यह सब निजी रखना ही पसंद करती हूं। कुछ भी न साझा करने के मेरे फैसले ने मेरी सोशल मीडिया टीम को गंभीर रूप से निराश किया है। अब उनके बहुत समझाने के बाद मुझे लगता है कि अब थोड़ा और खुलने का समय आ गया है।