{"_id":"5d6e33188ebc3e012e1f2ad7","slug":"pooja-bedi-tweet-for-omar-abdullah-says-he-s-my-batchmate-and-family-friend","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर के लिए पूजा बेदी ने किया ट्वीट- उनकी रिहाई के बारे में सोचे सरकार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर के लिए पूजा बेदी ने किया ट्वीट- उनकी रिहाई के बारे में सोचे सरकार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Tue, 03 Sep 2019 03:16 PM IST
विज्ञापन
उमर अब्दुल्ला, पूजा बेदी
- फोटो : Social Media
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के लिए अभिनेत्री पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने ट्वीट किया है। पूजा बेदी ने पिछले महीने अनुच्छेद 370 हटने के बाद से नजरबंद रखे गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रिहा करने के लिए सरकार से गुजारिश की है।
Trending Videos
पूजा बेदी
पूजा ने ट्वीट किया, वह मेरे बैचमेट और फैमिली फ्रेंड हैं। उम्मीद करती हूं कि उनकी रिहाई के लिए सरकार जल्द कोई योजना लाए क्योंकि यह हमेशा नहीं रह सकता। जल्द समाधान किया जाना चाहिए। पूजा ने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कुछ पत्रकारों को भी टैग किया है।
Its been almost a month since @OmarAbdullah has been detained. He's my batchmate, & a family friend (we go back 3 generations). I hope the Govt puts a plan in place soon for his release as this clearly can't go on forever! Solutions MUST b found @Nidhi @BDUTT @PMOIndia @AmitShah
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) September 2, 2019
विज्ञापन
विज्ञापन
उमर अब्दुल्ला
- फोटो : अमर उजाला
पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किया गया था। तब से ही कई नेताओं को नजरबंद किया गया है। बीते रोज खबर आई थी कि उमर के करीबी रिश्तेदारों को उनसे मिलने की इजाजत दी जा रही है। बता दें उमर के पिता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी नजरबंद हैं।
Pooja Bedi and Maneck Contractor
- फोटो : social media
बात करें पूजा बेदी की तो उन्होंने इसी साल मानेक कॉन्ट्रेक्टर (Maneck Contractor) से सगाई की है। पूजा बेदी (Pooja Bedi) 48 साल की हैं, और उनके तलाक को लगभग 16 साल हो चुके हैं। पूजा बेदी का 2003 में फरहान फर्नीचरवाला से तलाक हो गया था।
विज्ञापन
aalia furniturewalla
- फोटो : social media
पूजा बेदी का पहले पति से 12 साल की शादी के बाद तलाक हो गया था। फरहान से उनके दो बच्चे हैं, आलिया फर्नीचरवाला और बेटा उमर इब्राहिम हैं। पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आलिया निर्देशक नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' में सैफ अली के साथ दिखेंगे।