सब्सक्राइब करें

Raj Khosla: अभिनेत्रियों के निर्देशक कहे गए राज खोसला, अपने समय से आगे की फिल्में बना लूटी वाहवाही

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Fri, 09 Jun 2023 09:55 AM IST
विज्ञापन
Raj Khosla death anniversary know some interesting facts about actor life and his career
1 of 5
राज - फोटो : अमर उजाला
loader
सस्पेंस फिल्मों की शुरुआत करने वाले निर्देशक राज खोसला किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें अपने दौर से आगे की फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। साल 1964 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘वो कौन थी’ ने तहलका मचा दिया था। कहा जाता है कि इसी फिल्म से बॉलीवुड में सस्पेंस फिल्मों की शुरुआत हुई थी। आज राज खोसला की पुण्यतिथि है। 9 जून 1991 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
Trending Videos
Raj Khosla death anniversary know some interesting facts about actor life and his career
2 of 5
राज खोसला - फोटो : सोशल मीडिया
राज खोसला अपने समय में भारतीय सिनेमा के ट्रेंड सेटर साबित हुए थे क्योंकि उनके आने से हिंदी सिनेमा में कई बड़े बदलाव आए। एक तरफ वह अपनी फिल्मों में अभिनेत्रियों को दमदार रोल देने के लिए जाने जाते थे तो दूसरी तरफ उन्होंने ही हिंदी सिनेमा में सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों को बनाना शुरू किया। फिल्म वो कौन थी में राज ने अपनी हीरोइन साधना को इस तरह से पेश किया था कि साधना के फैंस उनकी असल इमेज को लेकर भ्रमित हो गए थे। राज खोसला अपनी फिल्मों में हीरोइनों के साथ आइकॉनिक सीन के लिए भी जाने जाते हैं। 
विज्ञापन
Raj Khosla death anniversary know some interesting facts about actor life and his career
3 of 5
राज खोसला - फोटो : सोशल मीडिया
राज का जन्म 31 मई 1935 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई पंजाब में ही हुई। राज बचपन से गायक बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वह भारतीय सिनेमा के एक ऐसे निर्देशक बन गए, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट अभिनेत्रियां दीं। राज का रुझान बचपन से संगीत की ओर था। शौक के चलते उन्होंने आकाशवाणी में बतौर अनाउंसर और प्लेबैक सिंगर काम किया। फिर, वह 19 साल की उम्र में संगीतकार बनने के लिए बंबई (अब मुंबई) आ गए। बंबई में वह गायक बनने की तलाश में संघर्ष कर रहे थे। संघर्ष के दिनों में राज की दोस्ती देव आनंद से हुई, जो फिल्म उनके फिल्म इंडस्ट्री में आने का कारण बने।
Raj Khosla death anniversary know some interesting facts about actor life and his career
4 of 5
राज खोसला - फोटो : सोशल मीडिया
उन दिनों देव आनंद अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म के लिए अपने दोस्त गुरु दत्त को बतौर डायरेक्टर नियुक्त किया था। काम की तलाश कर रहे राज से देव ने पूछा कि क्या वह गुरु दत्त के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे? इस पर राज ने तुरंत हां कह दी और गुरुदत्त के साथ काम कर फिल्म बनाने की बारीकियों को सीखा। 26 साल की उम्र में राज ने 1951 में आई फिल्म 'बाजी' में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। राज ने चार साल तक गुरुदत्त के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। फिर, वह निर्देशक बन गए। गुरु दत्त ने अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म सीआईडी में राज खोसला को निर्देशक के तौर पर ब्रेक दिया। फिल्म में देव आनन्द और वहीदा रहमान मुख्य भूमिका में थे। वहीदा जैसी मल्टी टैलेंटेड दिग्गज अदाकारा इंडस्ट्री को राज के बदौलत ही मिली हैं।
विज्ञापन
Raj Khosla death anniversary know some interesting facts about actor life and his career
5 of 5
राज खोसला - फोटो : सोशल मीडिया
राज खोसला ने वहीदा रहमान, साधना, आशा पारेख, मुमताज और नूतन जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम किया और उन्हें खास पहचान दिलाई। महिला प्रधान फिल्मों के कारण राज को "वुमन डायरेक्टर" भी कहा गया। सीआईडी के बाद राज खोसला ने एक मुसाफिर, एक हसीना, वो कौन थी?, मेरा साया, दो रास्ते, मेरा गांव मेरा देश, मैं तुलसी तेरे आंगन की और दोस्ताना जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। इस दौरान उन्होंने देव आनन्द के अलावा राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed