कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव खराब तबीयत के कारण पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है। उनकी हालत काफी गंभीर है। दिल का दौरा पड़ने की वजह से कॉमेडियन को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। डॉक्टर्स की एक पूरी टीम उनके इलाज में लगी हुई है। राजू श्रीवास्तव के फैंस और शुभचिंतक उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। इस बीच कॉमेडियन को लेकर कुछ गलत अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। राजू श्रीवास्तव के परिवार की ओर से इन अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की जा रही है। ऐसा कहने वालों में कॉमेडियन की बेटी अंतरा श्रीवास्तव भी हैं।
2 of 4
अंतरा श्रीवास्तव-राजू श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
हाल ही में एक बातचीत के दौरान अंतरा श्रीवास्तव ने कहा, 'पापा की हालत स्थिर है। डॉक्टर्स की टीम लगातार उन्हें बेहतर उपचार दे रही है।' आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव की तरह उनकी बेटी भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जी हैं, अंतरा श्रीवास्तव ने न सिर्फ एक्टिंग में हाथ नहीं आजमाया है, बल्कि वह प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरा श्रीवास्तव की उम्र 28 वर्ष है। अंतरा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से की है और उन्होंने मुंबई के ही एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से मॉस मीडिया इन एडवर्टाइजिंग की डिग्री ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरा अभी अविवाहित हैं।
3 of 4
अंतरा श्रीवास्तव-राजू श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
अंतरा भी अपने पिता की तरह प्रतिभाशाली हैं। वर्ष 2006 में अंतरा को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निवास पर नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड दिया गया था। अंतरा को यह पुरस्कार दिए जाने के पीछे का वाकया बड़ा दिलचस्प है, जिसे सुनकर आप भी अंतरा की तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे। दरअसल, अंतरा ने अपने घर में घुसे दो चोरों से अपनी मां को बचाया था। उस वक्त उनकी उम्र महज 12 वर्ष थी। एक बातचीत में अंतरा ने घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि उन चोरों के पास बंदूक थीं, वहीं उन्हें सिर्फ अपनी मां को बचाने का ख्याल था। अंतरा ने बताया कि वह बेडरूम में गईं और अपने पिता और पुलिस को मदद के लिए बुला लिया। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे की खिड़की से बिल्डिंग के चौकीदार को आवाज दी। चौकीदार और पुलिस ने आकर उनकी मां को गुंडों से बचा लिया। अंतरा ने कहा था कि दस मिनट की इस घटना ने मुझे पूरी तरह बदल दिया।'
4 of 4
अंतरा श्रीवास्तव-राजू श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
अंतरा के करियर की बात करें तो वर्ष 2013 में उन्होंने 'फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम करना शुरू किया। उन्होंने मैक प्रोडक्शन के लिए भी बतौर असिस्टेंर डायरेक्टर काम किया। असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में अंतरा ने 'फुल्लू', 'पलटन', 'द जॉब', 'पटाखा' और 'स्पीड डायल' जैसी फिल्मों में काम किया है। अंतरा ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'वोडका डायरीज' से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया। फिल्म में वह काव्या के रोल में नजर आईं। अंतरा ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'स्पीड डायल' का निर्माण किया है, जिसमें श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में अंतरा के को-प्रोड्यूसर उनके कजिन कुशल श्रीवास्तव थे।