दिग्गज अभिनेत्री रेखा जिस भी इवेंट या शो में जाती हैं सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहती हैं। 66 साल की उम्र में भी वो बेहद खूबसूरत दिखती हैं। अब रेखा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में पहुंचीं जहां वह खूब मस्ती करती नजर आईं।
‘इंडियन आइडल’ के सेट पर रेखा ने की जमकर मस्ती, इस बार डांस नहीं, दिखाया अलग ‘टैलेंट’
इंडियन आइडल सीजन 12 को विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं। जबकि गायक आदित्य नारायण इस शो के होस्ट हैं। विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के सेट से तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वह और रेखा मस्ती के मूड में दिख रहे हैं।
तस्वीरों को साझा करते हुए विशाल ददलानी ने लिखा- ‘खूबसूरत दिन, आगे स्वाइप करें।
- रेखा जी ने मेरे सिर पर तबला बजाकर मुझे चौंका दिया।
- चांस मिला तो मैंने भी उनके साथ डांस करने का मौका नहीं खोया, आखिर वह एक एक्स्प्रेसिव डांसर जो हैं। (उन्होंने मुझे पूरा दिन विशू जी बुलाया, उफ... उनकी वह गहरी आवाज)
सोनी टीवी ने चैनल पर शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया जिसमें रेखा नजर आ रही हैं। यह एपिसोड आने वाले वीकेंड पर प्रसारित होने का अनुमान है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट रेखा की फिल्मों के हिट गाने गाएंगे और स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे।
शो में पहुंची थीं नीतू कपूर
बीते हफ्ते इंडियन आइडल में नीतू कपूर विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुई थीं। जहां उन्होंने ऋषि कपूर से जुड़ी कई यादें साझा कीं। यहां नीतू और ऋषि कपूर की लव स्टोरी को सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान नीतू ने कई दिलचस्प बातें बताईं जिनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे। साथ ही उन्होंने ऋषि कपूर से जुड़े कई राज खोल दिए। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों का ब्रेकअप होने वाला था।
सुष्मिता सेन का कमेंट, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के पोस्ट पर लिखा- ‘उफ्फ जान...’