कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड का हर सितारा घर में कैद है। इसमें दिलीप कुमार और सायरा बानो का नाम भी शामिल है। सायरा बानो ने एक ऑडियो मैसेज दिलीप कुमार के अकाउंट से अपने फैन्स के लिए शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि वो किस तरह से लोगों से अलग होकर रह रही हैं और फैंस को भी घर में सुरक्षित रहने के लिए कहा।
कोरोना वायरस: सायरा बानो और दिलीप कुमार ने खुद को किया लोगों से अलग, वॉइस मैसेज में कही ये बात
सायरा बानो ने ट्विटर पर लगभग एक मिनट का एक मैसेज शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं,'मैं उन सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो हमें फोन कर रहे हैं, व्हॉट्सऐप मैसेज करके हमारे हालचाल जान रहे हैं। हम एक दम सही हैं और सबसे अलग-थलग होकर रह रहे है। जैसा कि करना चाहिए, बिल्कुल अलग-थलग होके बैठे हैं हम लोग। हम किसी से नहीं मिल रहे हैं। खूब ध्यान रख रहे हैं और खुदा हमारे और आप सबके साथ है।'
बता दें कि इससे पहले सायरा बानो, दिलीप कुमार की सेहत को लेकर लगातार अपडेट देती रही हैं। 97 वर्षीय दिलीप कुमार लंबे समय से बीमारी हैं। कोरोना वायरस के फैलते ही दिलीप कुमार ने ट्वीट कर बताया था, कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारंटीन में हूं। सायरा इस बात का ख्याल रख रही हैं कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो।'
Dilip Kumar Saira Banu #CoronavirusLockdown #StayHomeSaveLives pic.twitter.com/uM4u3SeX9U
पीएम मोदी के घर में रहने की अपील को लेकर भी दिलीप कुमार की प्रतिक्रिया आई थी। दिलीप कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में दिलीप कुमार ने लिखा, 'दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी। मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घर पर रहें। कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। भगवान आप सभी का भला करे।'