बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सान्या को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। स्ट्रगल के दिनों को याद कर सान्या ने बताया है कि शुरुआती दिनों में उन्हें शरीर के एक हिस्से की सर्जरी कराने के लिए कहा गया था। हालांकि, एक्ट्रेस यह सुनकर दंग रह गई थीं और अपने जवाब से सामने वाले की बोलती बंद कर दी थी।
{"_id":"647d90dd0339817419032222","slug":"sanya-malhotra-asked-to-get-jaw-correcting-surgery-while-she-was-being-cast-for-her-debut-film-dangal-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sanya: सान्या मल्होत्रा को मिली थी इस बॉडी पार्ट की सर्जरी की सलाह, एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी थी बोलती बंद","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sanya: सान्या मल्होत्रा को मिली थी इस बॉडी पार्ट की सर्जरी की सलाह, एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी थी बोलती बंद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Mon, 05 Jun 2023 01:08 PM IST
सार
सान्या मल्होत्रा को अपनी डेब्यू फिल्म 'दंगल' के समय शरीर के एक हिस्से की सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी। इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन दिल जीतने वाला है।
विज्ञापन

सान्या मल्होत्रा
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

सान्या मल्होत्रा
- फोटो : सोशल मीडिया
सान्या मल्होत्रा ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म 'दंगल' के दौरान उन्हें जबड़े की सर्जरी कराने के लिए कहा गया था। सान्या इस सुझाव से दंग रह गई थीं और उन्होंने साफ किया था कि वह अपने शरीर से बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस ने साझा किया, 'मुझे याद है कि दंगल के दौरान किसी ने मुझसे कहा था कि अपना जबड़ा दोबारा बनवा लो। हालांकि, मैं उस वक्त ऐसी थी कि ये क्या होता है? भैया, ये तो हमने नहीं सुना।'
विज्ञापन
विज्ञापन

सान्या ने अपनी बात में आगे जोड़ा, 'सीधी से बात है यह कैसे सुझाव है। मैं अपने शरीर से बहुत खुश हूं। यहां तक कि जब मैं मुंबई आई थी तो ऑडिशन के लिए भी बिना मेकअप जाती थी। लेना है तो लेंगे वरना मैं जा रही हूं घर, मेरा ऐसा कॉन्फिडेंस था।'
Hansal Mehta: 'वह मेरे लिए काफी भाग्यशाली रहा', हंसल मेहता ने स्कूप में की प्रतीक गांधी के कैमियो की तारीफ
Hansal Mehta: 'वह मेरे लिए काफी भाग्यशाली रहा', हंसल मेहता ने स्कूप में की प्रतीक गांधी के कैमियो की तारीफ

सान्या मल्होत्रा
- फोटो : सोशल मीडिया
सान्या मल्होत्रा ने अपने एक और इंटरव्यू में कहा था, 'मैं बॉलीवुड में सबसे भाग्यशाली एक्ट्रेस हूं। उन बड़े स्टार्स के साथ काम करना एक पागलपन भरा अहसास है, जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था। वहीं, मुझे इस खबर को सभी के साथ साझा करने में बेहद खुशी हो रही है कि मैं फिल्म जवान का हिस्सा हूं।'
Ajmer 92: रिलीज से पहले विवाद में आई 'अजमेर 92' , इस मुस्लिम संगठन ने उठाई फिल्म को बैन करने की मांग
Ajmer 92: रिलीज से पहले विवाद में आई 'अजमेर 92' , इस मुस्लिम संगठन ने उठाई फिल्म को बैन करने की मांग
विज्ञापन

सान्या मल्होत्रा
- फोटो : सोशल मीडिया
सान्या मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हालिया ओटीटी रिलीज फिल्म 'कटहल' में देखा गया। इस मूवी को क्रिटिक्स समेत फैंस से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। वहीं, अब सान्या मल्होत्रा, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आने वाली हैं, जिसमें विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे स्टार्स भी होंगे।