शाहिद कपूर हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। इस हफ्ते उनकी फिल्म ब्लडी डैडी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहिद का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म में वह किलिंग मशीन बने नजर आ रहे हैं। अभिनेता इस फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में शाहिद ने ऐश्वर्या राय संग ताल फिल्म में शूटिंग को लेकर खुलासा किया है। दरअसल शाहिद ने कहीं आग लगे लग जाए गाने पर ऐश्वर्या संग डांस किया था। इससे जुड़ा किस्सा उन्होंने बताया है।
{"_id":"648156a3d54a501d420fb688","slug":"shahid-kapoor-shares-story-of-shooting-film-taal-with-aishwarya-actor-said-worst-as-well-as-best-day-of-life-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shahid Kapoor: शाहिद ने साझा किया ऐश्वर्या संग शूटिंग का वह किस्सा, 'ताल' के शूट को बताया सबसे बुरा दिन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shahid Kapoor: शाहिद ने साझा किया ऐश्वर्या संग शूटिंग का वह किस्सा, 'ताल' के शूट को बताया सबसे बुरा दिन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Thu, 08 Jun 2023 09:50 AM IST
विज्ञापन

फिल्म ताल का एक सीन
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

शाहिद कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल शाहिद कपूर ने साल 2003 में फिल्म इश्क विश्क से अपना डेब्यू किया था। आज भले ही वह बॉलीवुड के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हो चुके हो, लेकिन एक समय था जब उन्होंने कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। शाहिद ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह ऐश्वर्या राय के साथ कहीं आग लगे लग जाए की शूटिंग के लिए जा रहे थे तो उनके साथ क्या हुआ था।
इसे भी पढ़ें- Harman Baweja: हरमन बावेजा का खुलासा, बोले- 'लवस्टोरी 2050' की आलोचना ने कर दिया था आहत
इसे भी पढ़ें- Harman Baweja: हरमन बावेजा का खुलासा, बोले- 'लवस्टोरी 2050' की आलोचना ने कर दिया था आहत
विज्ञापन
विज्ञापन

शाहिद कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
शाहिद ने बताया कि जब वह इस गाने की शूटिंग के लिए जा रहे थे, तो उनका एक्सीडेंट हो गया था। जब वह सेट पर पहुंचे तो हालत बहुत खराब थी, लेकिन जब उनको एक बेहतरीन शॉट मिला, तो शाहिद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शाहिद बोले, 'कोई भी यह नहीं जानता है, लेकिन उस दिन मेरा एक्सीडेंट हो गया था। मैं बाइक से जा रहा था और जाते वक्त उससे गिर पड़ा। मुझे याद है कि मैं जब सेट पर पहुंचा तो बहुत घबराया हुआ था।'

शाहिद कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
शाहिद ने आगे कहा, 'मैं बाइक से गिरा था और समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हुआ? मैं उस दिन को हमेशा एक अच्छे और बुरे दिन के तौर पर याद रखूंगा।' बता दें कि ताल से पहले शाहरुख और माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल तो पागल है रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी शाहिद बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आए थे। इसकी शूटिंग को लेकर भी अभिनेता ने कहा कि वह काफी घबरा गए थे।
विज्ञापन

शाहिद कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर हाल ही में वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे। फर्जी से पहले शाहिद की फिल्म जर्सी आई थी जिसमें वह मृणाल ठाकुर संग नजर आए थे। वहीं अब कल (9 जून) शाहिद की फिल्म ब्लडी डैडी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।