बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल ने हाल ही में 'गदर 2' ब्लॉकबस्टर फिल्म की है। वहीं अभिनेता इन दिनों फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस बीच अब सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेता मुंबई की सड़कों पर भटकते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में...
Sunny Deol: नशे की हालत में मुंबई की सड़कों पर भटकते दिखे सनी देओल! एक्टर की अजीब हरकतें देख फैंस को लगा झटका
नी देओल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेता मुंबई की सड़कों पर भटकते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में...
सनी की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता मुंबई की सड़कों पर भटकते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल नशे की हालत में मुंबई की सड़कों पर स्पाॅट किए गए हैं। वीडियो में अभिनेता नशे की हालत में सड़क को पार करते हैं, जिसमें वे ऑटो रिक्शा के बगल में आ जाते हैं। इसके बाद ऑटो चालक सनी देओल का हाथ पकड़कर रिक्शा में बैठाने की कोशिश करता है। अभिनेता का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
#SunnyDeol spotted wandering alone at night in Mumbai as rickshaw driver pulls up to help; actor’s unsteady gait gets fans talking. Watchhttps://t.co/EzjWx93z1q
यह भी पढ़ें: Raj Kundra: राज कुंद्रा के लिए आई राहत भरी खबर, ईडी को नहीं मिला पोर्नोग्राफी केस में सीधा संबंध
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी के इस वायरल वीडियो को उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग का क्लिप बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जैसे हाल ही में नाना पाटेकर के एक फैंस को थप्पड़ मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था। उसी तरह सनी का नशे की हालत में यह वीडियो वायरल हो रहा है।
अभिनेता की इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'सनी देओल कहां घूम रहे हो इतनी रात को?' वहीं, दूसरे ने कहा, 'यहां क्या चल रहा है? मुझे लगा कि सनी देयोल शराब नहीं पीते?' एक अन्य ने लिखा, 'नफरत करने वाले इस वीडियो के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे हैं कि सनी पाजी को जुहू में नशे में देखा गया।'
यह भी पढ़ें: Junior Mehmood: जूनियर महमूद की तबीयत का हाल जानने पहुंचे सचिन-जितेंद्र, पेश की दोस्ती की मिसाल
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता 27 साल बाद निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे। यह फिल्म आमिर खान द्वारा निर्मित की जाएगी। अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी ने 1990 में आई 'घायल', 1993 में आई 'दामिनी' और 1996 में आई 'घातक: लीथल' जैसी बड़ी हिट फिल्मों में एक साथ काम किया है।