अली अब्बास जफर निर्देशित वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया अभिनीत इस सीरीज के विवाद के चलते मेकर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है और मेकर्स के माफी मांगने के बाद भी विवाद शांत नहीं हो रहा है। बता दें कि 6 शहरों में इस सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब यूपी पुलिस मेकर्स से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंच गई है।
'तांडव' के निर्माताओं से पूछताछ करने मुंबई पहुंची यूपी पुलिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज से चार पुलिस अधिकारी मुंबई पहुंच गए हैं। वो डायरेक्टर अली अब्बास जफर, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी से पूछताछ करने वाले है। बता दें कि धार्मिक भावाएं आहत करने के मामले में इन सभी लोगों को आरोपी बताया गया है। यहां तक कि इनकी गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस की टीम बुधवार को तमाम आरोपियों से सवाल-जवाब करने वाली है।
तांडव' सीरीज में सैफ अली खान के अलावा जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे बड़े सितारे भी नजर आए हैं। हालांकि सीरीज के जिस सीन पर विवाद हुआ है वो ये है कि पहले ही एपिसोड में जीशान भगवान शिव बनकर स्टेज पर कुछ बयानबाजी कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। इसके चलते इस सीरीज पर भगवान शिव और नारद मुनि के अपमान का आरोप लगा है।
गौरतलब है कि विवाद बढ़ता देख मेकर्स ने माफी भी मांगी है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा। खुद निर्देशक अली अब्बास जफर ने भी इस विवाद पर माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया था जिसमें लिखा था, 'हमें पता चला है कि वेबसीरीज के कुछ कंटेट ने लोगों की भावनाएं आहत की है। तांडव के कलाकार, क्रू और दर्शकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए हम माफी मांगते हैं'।
Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl
बता दें कि खबर ये भी है कि मेकर्स 'तांडव' से हर विवादित सीन भी हटाने को तैयार हो गए हैं। मेकर्स ने साफ कर दिया है कि वो किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का उद्देश्य नहीं रखते हैं, ऐसे में अब वो उन सारे सीन को हटाने को तैयार हैं जिन्हें लेकर विवाद खड़ा हुआ है। मेकर्स की तरफ से सूचना प्रसारण मंत्रालय का भी आभार व्यक्त किया गया है।वहीं दूसरी लोगों की नजर इस समय पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है, अब देखना होगा की सीरीज पर बढ़ता ये 'तांडव' कब शांत होता है।
We just want to share a quick update with everybody. We are in further engagement with the Ministry of Information & Broadcasting to resolve the concerns that have been raised. We value your continued patience and support, and should have a solution shortly. https://t.co/Yp8kogTlvs